scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दिव्यांग लड़की को शख्स ने 50-60 बार घोंपा छुरा, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग

crime
  • 1/7

ब्रिटेन के सिटिंगबोर्न में एक शख्स ने ऐसे नृशंस हमले को अंजाम दिया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आरोपी ने खेत में 16 साल की एक दिव्यांग लड़की को 50-60 बार छुरा घोंपा जिसके बाद अब पीड़ित अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रही है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

crime
  • 2/7

पिछले हफ्ते केंट के सिटिंगबोर्न में हुए हमले के बाद 16 साल की दिव्यांग लड़की को खेत में गंभीर अवस्था में घायल पाया गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज चल रहा है.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

crime
  • 3/7

16 साल की इस लड़की की हत्या के प्रयास में आरोपी लड़के को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक कानूनी कारणों से आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. अभियोजक एंड्रयू जोन्स ने अदालत को बताया कि यह साफ-साफ नहीं कहा जा सकता कि इतनी बार छुरा घोंपने के बाद पीड़ित जीवित रहेगी या नहीं.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
crime
  • 4/7

उन्होंने कहा, पीड़ित लड़की अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण लंबी दूरी तक चलने में असमर्थ थी जिसके बाद आरोपी कथित तौर पर उसे उठा कर द ऑर्चर्ड्स पार्क में सुनसान जगह पर ले गया और घटना को अंजाम दिया.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

crime
  • 5/7

अभियोजक जोन्स ने दावा किया कि लड़के ने किशोरी को बार-बार चाकू मारा, जिससे गहरे घाव हो गए और अब वो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. घटना 21 जुलाई की रात की बताई जा रही है, लेकिन अगले दिन सुबह आठ बजे तक युवती का पता नहीं चला था.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

crime
  • 6/7

सुबह टहलने के लिए पार्क पहुंचे एक आम आदमी ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी थी. पुलिस इस घटना से जुड़ी जानकारी देने के लिए उस इलाके के लोगों को आगे आने का आग्रह कर रही है, खासकर उन लोगों से जो उस रात इलाके में मौजूद थे.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

crime
  • 7/7

डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर नील किम्बर ने कहा, "हम अभी भी जनता से किसी भी जानकारी के साथ आगे आने की अपील कर रहे हैं जिससे इस जांच में मदद मिल सकती है.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement