scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वायरल हो रहा 'बोलने' वाला कुत्ता, मालिक की बात सुनकर देता है यूं जवाब

speaking dog
  • 1/5

अमेरिका में एक डॉग अपने खास अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. अमेरिका के मिशिगन शहर में रहने वाले इस कुत्ते का नाम डीजल है और ये 24 साल की अपनी मालिक एली पीरो के साथ रहता है. 
(फोटो क्रेडिट: krispyk9 टिकटॉक)

speaking dog
  • 2/5

ये डॉग एली के साथ इतना घुल मिल गया है कि वो परिस्थितियों के हिसाब से सटीक रिएक्शन देने लगा है. एली इस कुत्ते के एक्सप्रेशन और बोलने के अंदाज को भी इतना बारीकी से समझ चुकी है कि वो उसके भौंकने को काफी हद तक शब्दों में ट्रांसलेट कर लेती है. (फोटो क्रेडिट: krispyk9 टिकटॉक)

speaking dog
  • 3/5

डीजल और एली का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एली के साथ अलग-अलग मूड के हिसाब से वह रिएक्ट कर रहा है. इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: krispyk9 टिकटॉक)

Advertisement
speaking dog
  • 4/5

गौरतलब है कि डीजल के कुछ वीडियो इससे पहले भी वायरल हो चुके हैं. इन वीडियो में वो भूखा होने पर एली पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है और खाने की डिमांड करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर लोगों को डीजल के नखरे काफी पसंद आ रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: krispyk9 टिकटॉक)

speaking dog
  • 5/5

बता दें कि डीजल अक्सर एली के टिकटॉक वीडियो में नजर आता है. डीजल की लोकप्रियता के चलते एली के टिकटॉक पर 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनकी फॉलोअर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. (फोटो क्रेडिट: krispyk9 टिकटॉक)

Advertisement
Advertisement