scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर बेचा, नौकरी छोड़ी और स्कूल बस में शिफ्ट हो गया ये परिवार, यूं बीत रही जिंदगी

जैक और गियाना
  • 1/5

अमेरिका में रहने वाले एक कपल अपने चार बेडरूम के घर को बेचकर और अपनी संपत्ति को बेचकर एक स्कूल बस में शिफ्ट हो चुके हैं. फ्लोरिडा के इस कपल ने 1400 स्क्वायर फीट में फैले अपने घर को बेचा. इसके साथ ही दोनों ने अपनी नौकरियां छोड़ीं और फिर एक अलग तरह की लाइफस्टायल अपनाने का फैसला कर लिया. (फोटो साभार: Our Van Quest यूट्यूब)

जैक
  • 2/5

32 साल के जैक और गियाना को ट्रैवलिंग का बहुत शौक है. साल 2016 में दोनों ने शादी रचा ली थी और इसी साल उनकी बेटी भी पैदा हुई थी. जैक और गियाना दुनिया भर में घूमने के अपने सपने को पूरा करना चाहते थे. इसी के चलते वे लगातार कुछ अलग करने के बारे में सोचते थे और दो साल बाद उन्होंने आखिरकार फैसला ले लिया कि वे पारंपरिक लाइफस्टायल को छोड़ देंगे. 
(फोटो साभार: Our Van Quest यूट्यूब)

गियाना
  • 3/5

साल 2018 में इस कपल को एक ऑनलाइन कम्युनिटी के बारे में पता चला. ये एक लोगों का समुदाय है जो अपनी 9 से 5 की ऑफिस लाइफ को छोड़कर कैंप वैन्स में रहते हैं. यही काम करते हैं और ट्रैवल करते हैं. जैक और उनकी वाइफ ने इस कम्युनिटी को जॉइन किया और उन्होंने अपने घर-कार को बेच दिया. इससे जो पैसा मिला उससे उन्होंने एक सेकेंड हैंड मर्सीडिज बेंज स्प्रिंटर वैन खरीदी और इसे एक घर में तब्दील कर डाला.(फोटो साभार: Our Van Quest यूट्यूब)

Advertisement
जैक
  • 4/5

जैक ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि चार बेडरूम के घर से एक वैन में रहना शुरुआत में थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगा.  हमने मदद के लिए काफी यूट्यूब वीडियोज देखीं. इसके अलावा भी हमें कुछ लोगों ने मदद की. हमने इसके अलावा काफी पैसा डोनेट भी किया और फिर साल 2018 के अंत में फ्लोरिडा शहर से निकल पड़े.(फोटो साभार: Our Van Quest यूट्यूब)

गियाना
  • 5/5

अपने इस नए 'घर' के साथ जैक अपने परिवार के साथ टेनीज, एरकांसेस, आयोवा, कोलोराडो और उताह जैसी जगहें घूम चुके हैं. काफी समय तक उन्होंने उसी पैसे से काम चलाया जो इस परिवार ने अपना घर बेचकर जुटाया था. हालांकि अब इस फैमिली ने अपना लाइफस्टायल बिजनेस खोल लिया है और ये फैमिली ऐसे लोगों की मदद करती है जो पारंपरिक लाइफस्टायल से दूर एक अलग लाइफस्टायल अपनाना चाहते हैं. (फोटो साभार: Our Van Quest यूट्यूब)

Advertisement
Advertisement