scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्रिकेट देखने विदेश गया फैन, कुत्ता पाला, डीजे बना पर 8 महीने बाद भी मैच का इंतजार

फोटो क्रेडिट- Rob Lewis_elitebandwagon
  • 1/7

भारत में ही नहीं बल्कि इंग्लैंड में भी क्रिकेट की भरपूर दीवानगी देखने को मिलती है. 37 साल के रॉब लुईस भी एक ऐसे ही शख्स हैं.  इंग्लैंड और श्रीलंका के क्रिकेट मैच देखने के लिए रॉब आठ महीने पहले श्रीलंका पहुंचे थे लेकिन कोरोना के चलते इंग्लैंड टीम श्रीलंका नहीं आ पाई. हालांकि रॉब ने अब तक हिम्मत नहीं हारी है और वे अब भी अपनी नेशनल टीम का श्रीलंका आने का इंतजार कर रहे हैं.

फोटो क्रेडिट- Rob Lewis_elitebandwagon
  • 2/7

हालांकि रॉब श्रीलंका में काफी आराम से रह रहे हैं और श्रीलंका में पर्सनल एडवेंचर के तहत कई दिलचस्प चीजें आजमा चुके हैं. पेशे से वेब डिजाइनर रॉब ने पिछले आठ महीनों में एक कुत्ते को एडॉप्ट किया है, टैटू बनवाया है, डीजे बन चुके हैं और कुछ पार्टियों में परफॉर्म भी कर चुके हैं.
 

फोटो क्रेडिट- Rob Lewis_elitebandwagon
  • 3/7

रॉब 13 मार्च को प्लेन में थे जब ये घोषणा हुई कि इंग्लैंड और श्रीलंका की सीरीज कोरोना वायरस के कारण रद्द हो रही है लेकिन रॉब ने वापस इंग्लैंड जाने के बजाए श्रीलंका को ही एक्सप्लोर करने का फैसला किया. श्रीलंका में जब कोरोना के चलते कर्फ्यू लगा था तो वे गाल बीच के पास मौजूद एक हॉस्टल में रह रहे थे. 
 

Advertisement
फोटो क्रेडिट- Rob Lewis_elitebandwagon
  • 4/7

लॉकडाउन में कुछ महीने बिताने के बाद श्रीलंका काफी तेजी से खुलने लगा था. इसके बाद रॉब को आइडिया आया कि चूंकि चीजें अब सामान्य हो रही हैं तो उन्हें भी अब इंग्लैंड टीम के आने का इंतजार कर ही लेना चाहिए.

फोटो क्रेडिट- Rob Lewis_elitebandwagon
  • 5/7

इसके बाद श्रीलंका में रॉब को एक डीजे भी मिला जिसने उन्हें इस प्रोफेशन की कुछ बारीकियां भी सिखा दी और अनुभवहीन होने के बावजूद रॉब कुछ जगहों पर परफॉर्म करने में कामयाब भी रहे. रॉब का डीजे नाम रैंडी कैडिक है. उन्होंने अपना ये डीजे नेम इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एंड्रयू कैडिक के नाम पर रखा है. 

फोटो क्रेडिट- Rob Lewis_elitebandwagon
  • 6/7

कोरोना वायरस महामारी के बाद से ही श्रीलंका में किसी भी तरह का इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी में बेहतर होते हालातों के चलते इंग्लैंड की टीम श्रीलंका आ सकती है लेकिन इसके बाद भी ये देखना होगा कि क्या ग्राउंड में फैंस को आने की परमिशन होगी लेकिन रॉब ने इसके लिए भी उपाय खोज निकाला है.
 

फोटो क्रेडिट- Rob Lewis_elitebandwagon
  • 7/7

रॉब दरअसल पिछले कुछ महीनों में श्रीलंका में रहने के चलते श्रीलंका के क्रिकेट कोचिंग स्टाफ से दोस्ती बढ़ा चुके हैं और उन्होंने श्रीलंका के वॉटर बॉय के तौर पर अपनी सर्विस ऑफर की है ताकि ग्राउंड में फैंस की पाबंदी के बावजूद वे मैच देखने में सफल हो पाए. अब देखना ये होगा कि रॉब की इच्छा जनवरी में पूरी हो पाएगी या नहीं.  
 

Advertisement
Advertisement