scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

किसान ने गाय की पीठ पर लिखा- मुझसे शादी करोगी? युवती ने दिया ये जवाब

woman proposal on cow
  • 1/7

इंग्लैंड में एक किसान युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का अनूठा तरीका अपनाया. इस शख्स ने प्रपोजल के लिए अपनी दो गायों का इस्तेमाल किया और उन पर स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करते हुए शादी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ मांगा. इस युवक की गर्लफ्रेंड भी इस दिलचस्प प्रपोजल से काफी इंप्रेस नजर आई. (फोटो क्रेडिट: Lewis White)

woman proposal on cow
  • 2/7

24 साल के लुई व्हाइट सोमरसेट में रहते हैं. उन्होंने अपनी 20 साल की पार्टनर एमिली फ्रांसिस को सुबह 6.30 बजे उठाया और उन्हें खेत में ले गया. वहां जाकर एमिली ने देखा कि लुईस ने दो गायों पर लिखा हुआ था कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इसके बाद लुईस अपने घुटनों पर बैठ गया और एमिली को रिंग के सहारे प्रपोज किया. (फोटो क्रेडिट: Lewis White)

woman proposal on cow
  • 3/7

लुईस और एमिली की लॉकडाउन में मुलाकात हुई थी और वे कुछ समय से लुईस के फैमिली फार्म में ही साथ रह रहे हैं. एमिली लॉकडाउन लगने से पहले तक एक हेयरड्रेसर के तौर पर काम कर रही थीं. हालांकि वे अब लुईस की लाइफस्टायल के साथ कंफर्टेबल हैं और वे खेती-बाड़ी के काम में दिलचस्पी रखती हैं.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)

Advertisement
woman proposal on cow
  • 4/7

लुईस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने आठ हफ्तों पहले ये रिंग तैयार करा ली थी लेकिन गाय के ऊपर स्प्रे कर प्रपोज का आइडिया मुझे एक महीने पहले आया था. मुझे लगा कि ये तरीका सही होगा. हमने ये दोनों गाय लॉकडाउन के शुरुआत में खरीदी थी और हमने इन दोनों की साथ ही देखभाल की है. (फोटो क्रेडिट: Lewis White)

woman proposal on cow
  • 5/7

उन्होंने आगे बताया कि मैं अपने प्रपोजल के लिए चार गायों का इस्तेमाल करना चाहता था और हर गाय पर एक-एक शब्द लिखना चाहता था लेकिन बाकी बची दो गाय एक जगह स्थिर होकर नहीं खड़ी हो पा रही थीं. यही कारण है कि मैंने सिर्फ दो गायों का ही इस्तेमाल किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)

woman proposal on cow
  • 6/7

एमिली के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए लुईस ने कहा कि एमिली को जब मैंने उठाया तो वो काफी नींद में थी. उस समय सुबह के साढ़े छह बज रहे थे. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. लेकिन जब उसे एहसास हुआ तो उसकी नींद खुल गई थी और वो काफी खुश थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images)

woman proposal on cow
  • 7/7

लुईस ने आगे कहा- एमिली का प्रोफेशन पहले काफी अलग था. अपने प्रोफेशन के चलते उनका कई लोगों से मिलना-जुलना था लेकिन वे अब इस लाइफस्टायल में एडजस्ट हो चुकी हैं. उसे प्रकृति के बीच रहना पसंद है और उसे गाय की देखभाल करना अच्छा लगता है. ये लाइफ उसकी पिछली जिंदगी से ज्यादा शांत भी है. (फोटो क्रेडिट: Lewis White)

Advertisement
Advertisement