scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैश और मॉडलिंग के ऑफर देकर लड़कियों से रेप का आरोप, ये अरबपति कारोबारी अरेस्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/5

कनाडा के 79 साल के एक फैशन डिजाइनर पर आरोप है कि वो पिछले कई सालों से टीनेजर्स और लड़कियों को फैशन इंडस्ट्री में एंट्री का झांसा देकर उनका यौन शोषण और रेप कर रहा था. इसके अलावा उस पर सेक्स ट्रैफिकिंग के भी आरोप लगे हैं और वो इन लड़कियों को अपने दोस्तों और बिजनेस एसोसिएट्स के लिए भी भेजता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/5

इस मामले में अभियोक्ता का कहना था कि पीटर ने नायगार्ड ग्रुप के प्रभाव और संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए कई महिलाओं और टीनेजर्स को शिकार बनाया है. उन्हें कैश, मॉडलिंग और एक शानदार लाइफस्टाइल के सपने दिखाए जाते थे और फिर उनका यौन शोषण किया जाता था. इनमें ज्यादातर वो लड़कियां होती थीं जो आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा संपन्न नहीं थीं.
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5

पीटर लॉस एजेंलेस और बाहामास में ऐसी पार्टियां कराता था जहां कई तरह की खास सुविधाएं होती थीं. इनमें स्पा सर्विस, ड्रिंक्स, ड्रग्स और खाने का स्पेशल इंतजाम शामिल है. इसके बाद इन लड़कियों के साथ जबरदस्ती यौन शोषण किया जाता था और अपने एसोसिट्स और दोस्तों के लिए भी पीटर इन्हें भेजता था. पीटर ने अपनी कंपनी की शुरुआत 50 साल पहले कनाडा में की थी. इस कंपनी का नाम नायगार्ड इंटरनेशनल था और ये कंपनी सबसे पहले स्पोर्ट्स मैनुफेक्चरेर के तौर पर काम करती थी. इस कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसके नॉर्थ अमेरिका में अब 170 स्टोर्स खुल चुके हैं. इस साल फरवरी में प्रशासन ने उनके लॉस एजेंलेस वाले घर और न्यूयॉर्क में स्थित कॉरपोरेट हेडक्वार्टर पर रेड मारी थी जिसके बाद पीटर ने अपनी इस कंपनी से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

इसके बाद करीब 10 महिलाओं ने उनके खिलाफ मुकदमा फाइल किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कैश और मॉडलिंग के प्रलोभन के बाद उन्होंने कई टीनेजर्स और लड़कियों के साथ रेप किया है. इस शिकायत के बाद एफबीआई ने पीटर के टाइम्स स्कवॉयर ऑफिस की भी जांच की थी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीटर ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया है. पीटर मंगलवार को कनाडा के विनिपेग शहर में मौजूद कोर्ट में पेश हुआ था और उसे कस्टडी में ही रहने का ऑर्डर दिया गया है. अब इस केस की अगली डेट 13 जनवरी को है हालांकि पीटर इससे पहले अगर चाहे तो जमानत के लिए अप्लाई कर सकता है. 

Advertisement
Advertisement