इंग्लैंड में रहने वाले एक शख्स पर आरोप है कि वो अपने बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से टॉर्चर करता है जिसके चलते कोर्ट में इस शख्स पर मुकदमा चलाया जा रहा है. 56 साल के राचिद खादला का फिटनेस को लेकर प्यार पागलपन की हद तक है. उन्होंने अपनी बेटी से एक डॉक्यूमेंट भी साइन कराया है जिसमें दावा किया गया है कि उनकी बेटी मरते दम तक मोटी नहीं होगी. (फोटो क्रेडिट: Vagner Vidal/Hyde News & Pictures Limited)
23 साल की अमीरा ने कोर्ट में कहा था कि उनके पिता घर में मौजूद बच्चों को काफी कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. अमीरा ने कहा कि मेरे पिता ही फैसला करते हैं कि मुझे क्या पहनना चाहिए, किससे मिलना चाहिए, किससे दोस्ती करनी चाहिए और टीवी पर क्या देखना चाहिए. इन पाबंदियों के चलते मैं काफी डिस्टर्ब महसूस करती हूं. वे फिटनेस को लेकर भी बहुत ज्यादा गंभीर हैं. उन्होंने मुझसे एक दस्तावेज पर भी साइन कराए थे. (फोटो क्रेडिट: Vagner Vidal/Hyde News & Pictures Limited)
इस दस्तावेज में लिखा था कि मैं, अमीरा, कभी अपने आपको मोटी नहीं होने दूंगी. मैं बहुत सारी एक्सरसाइज करूंगी ताकि मैं ये सुनिश्चित कर सकूं कि मैं मोटी ना हो जाऊं. मैं मरते दम तक अपने आपको मोटी ना होने के प्रयास करती रहूंगी. अमीरा ने कहा कि वे इस डॉक्यूमेंट पर साइन करने के बाद बेहद ज्यादा डरी हुई थीं. (फोटो क्रेडिट: Vagner Vidal/Hyde News & Pictures Limited)
अमीरा ने आगे कहा कि जब मैं छोटी थी तो वो मुझे लगातार चम्मच से मारते थे, हाथों में और चेस्ट पर घूंसे मारते और 9 साल की उम्र में मुझ पर कुर्सी फेंक कर मार दी थी जिसके चलते मेरा कान काफी दिनों तक सूज गया था. गौरतलब है कि इस शख्स का सबसे बड़ा बेटा करीम पहले ही अपने पिता के घर से जा चुका है क्योंकि वह अपने पिता की निर्दयता के चलते परेशान हो गया था. (फोटो क्रेडिट: Vagner Vidal/Hyde News & Pictures Limited)
अमीरा के छोटे भाई को भी शारीरिक और मानसिक टॉर्चर से गुजरना पड़ा है. हिचाम नाम के इस शख्स ने भी कोर्ट में कहा कि उसे बचपन से ही उसके पिता द्वारा मारा-पीटा जा रहा है लेकिन एक बार जब उसके पिता ने उसका गला दबाने की कोशिश की थी तब उसने ये बात अपने दोस्तों और टीचर्स को डर के चलते बता दी थी. इसके बाद ही हिचाम के पिता को पुलिस ने अरेस्ट किया था. (फोटो सोर्स: Getty Images)