scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हर महीने 500 रुपये निवेश कर कमा सकते हैं 30 लाख, मनी प्लानर का वीडियो वायरल

compound interest
  • 1/8

साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते कई लोगों का चीजों को लेकर नजरिया पूरी तरह से बदल गया है. इस साल के ज्यादातर महीने घर में बिताने के चलते कई लोग खासकर युवा लोग ऐसे हैं जो अपने पर्यावरण और अपने पैसों को लेकर संवेदनशील हुए हैं. ऐसे ही लोगों के लिए एक महिला मनी प्लानर ने एक वीडियो शेयर किया है.

compound interest
  • 2/8

टोरी डुनलैप एक मनी एक्सपर्ट हैं और वे फाइनेंशियल एजुकेशन पर वीडियो बनाती हैं. उनका टिकटॉक पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे वे अपनी मनी प्लानिंग के चलते 6 मिलियन डॉलर्स यानि 45 करोड़ रुपयों के साथ रिटायर हो जाएंगी.

compound interest
  • 3/8

टोरी ने इसके अलावा अपने वीडियो में कंपाउंड इंटरेस्ट के कॉन्सेप्ट के बारे में बात की. कंपाउंड इंटरेस्ट को समझाते हुए उन्होंने कहा कि मान लीजिए आपने म्युचुअल फंड में एक साल में 1000 रुपए डाले और इससे आपको 10 प्रतिशत इंटरेस्ट मिला. इसके चलते आपको साल के अंत तक 1100 रुपए मिल जाएंगे.
 

Advertisement
compound interest
  • 4/8

उन्होंने आगे कहा कि अगर आप इन पैसों को हाथ नहीं लगाते हैं और उसे वही रहने देते हैं तो आपको अगली बार रिटर्न 1000 रूपए पर नहीं बल्कि 1100 रूपए पर मिलेगा. यानि पैसा वही छोड़ने पर 1100 रूपए का 10 प्रतिशत इंटरेस्ट होगा 110 यानि टोटल रिटर्न दो साल बाद होगा 1210 रूपए. 
 

compound interest
  • 5/8


उन्होंने कहा कि अगर आप इन पैसों को नहीं टच करते हैं तो आपकी 1000 की सेविंग्स तीसरे साल तक 1331 हो जाएगी और चौथे साल तक ये सेविंग्स 1464 रुपए हो जाएगी. उन्होंने इसके अलावा आम लोगों को पैसों से जुड़े कुछ जनरल टिप्स भी दिए.
 

compound interest
  • 6/8


उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपको ये समझने की जरूरत है कि आपका पैसा कहां जा रहा है. इसके लिए आपको मनी जर्नल बनाने की जरूरत है. यानि आपको एक-एक चीज को लिखने की जरूरत है ताकि आप इससे अपने अहम खर्चों को फिजूल खर्च से अलग कर सकें. 

compound interest
  • 7/8


उन्होंने इसके अलावा कंपाउंड इंटरेस्ट के प्रभाव को लेकर उदाहरण देते हुए कहा कि अगर आप 20 साल की उम्र में हर महीने सिर्फ 500 रुपए इंवेस्ट करते हैं तो आपका एक साल का इंवेस्टमेंट 6000 रुपए हो जाएगा.

compound interest
  • 8/8


टोरी ने आगे कहा कि अब अगर इन पैसों पर 10 परसेंट रिटर्न मिलता है तो दस साल बाद आपको मिलेंगे 1 लाख रुपए, वहीं 20 साल बाद ये पैसा हो जाएगा 4 लाख रुपए. वही 40 साल बाद ये पैसा 30 लाख से अधिक हो जाएगा. यानि 60 की उम्र में हर महीने सिर्फ 500 रुपए इंवेस्ट करने के बाद आप 30 लाख से अधिक का रिटर्न पा सकते हैं. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement