scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पैराग्लाइडिंग करते शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम, हवा में अंताक्षरी, वीडियो वायरल

पैराग्लाइडिंग करते शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम, हवा में अंताक्षरी, वीडियो वायरल
  • 1/8
पिछले दिनों आप सभी ने बांदा के रहने वाले विपिन साहू की पैराग्लाइडिंग करते तस्वीरें जरूर देखी होंगी जो काफी वायरल भी हो गई थीं. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हुआ, जहां पैराग्लाइडिंग करने का फैसला एक शख्स के लिए मुसीबत बन गया. कांगड़ा में एक शख्स ने पैराग्लाइडिंग से आसमान में तैरने का फैसला तो कर लिया, लेकिन जब वह ऊंचाई पर पहुंचा तो उसकी हालत खराब हो गई. सैकड़ों फीट ऊपर उसके हावभाव और अंदाज को दर्शाती ये रोमांचक तस्वीरें काफी मजेदार हैं.

पैराग्लाइडिंग करते शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम, हवा में अंताक्षरी, वीडियो वायरल
  • 2/8
पैराग्लाइडिंग करते शख्स और उसके गाइड के हावभाव को दर्शाती इन तस्वीरों को देखकर आपको मजा भी आएगा और आपको इस बात का भी अहसास होगा कि हवा में पहली बार तैरते इंसान के मन में कितना खौफ है.
पैराग्लाइडिंग करते शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम, हवा में अंताक्षरी, वीडियो वायरल
  • 3/8
दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बीड बिलिंग से जहां दार्जिलिंग से घूमने आए पर्यटक पवन को गाइड ज्योति ठाकुर पैराग्लाइडिंग के लिए ऊंचे आसमान की ओर ले जाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन ऊंचाई पर पहुंचते ही पवन का डर वीडियो में कैद होने लगता है. यहां देखें वीडियो-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग करते शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम, हवा में अंताक्षरी, वीडियो वायरल
  • 4/8
कमाल की बात तो ये है कि पैराग्लाडिंग के दौरान पवन अपने गाइड ज्योति कहते हैं कि हवा बहुत तेज है इसलिए ग्लाइडर में छेद कर दो. इस पर उनके गाइड ने उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि कुछ नहीं होगा, आप खुद को संभालिए.
पैराग्लाइडिंग करते शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम, हवा में अंताक्षरी, वीडियो वायरल
  • 5/8
हवा में पवन की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है, लिहाजा डर भगाने के लिए वो अंताक्षरी खेलने का नायाब तरीका भी सुझाते हैं.
पैराग्लाइडिंग करते शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम, हवा में अंताक्षरी, वीडियो वायरल
  • 6/8
बता दें कि ज्योति ठाकुर का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पैराग्लैडिंग स्काई डाइविंग के चैंपियन के तौर पर दर्ज है. साथ ही ज्योति भारत के टॉप 10 पायलटों में से एक हैं, लेकिन पवन को भला इससे क्या फर्क पड़ रहा था. वो तो भी अपने उस फैसले को कोस रहे थे जब उन्होंने पैराग्लाइडिंग करने का मन बनाया.
पैराग्लाइडिंग करते शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम, हवा में अंताक्षरी, वीडियो वायरल
  • 7/8
पवन बार-बार गाइड ज्योति से नीचे उतारने की गुहार लगाते रहे. हालांकि ज्योति ठाकुर ने किसी ने किसी तरीके से पवन की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की.
पैराग्लाइडिंग करते शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुम, हवा में अंताक्षरी, वीडियो वायरल
  • 8/8
आखिरकार करीब 7-8 मिनट के बाद पवन ने सकुशल लैंड तो कर लिया लेकिन इस कसम के साथ कि अब वो दोबारा कभी पैराग्लाइडिंग नहीं करेगा. पवन का हवा में सैर करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रहा है.
Advertisement
Advertisement