scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महीनों बाद डिलीवरी बॉय बनकर आया बेटा, मां का रिएक्शन हुआ वायरल

Woman son pizza delivery
  • 1/8

पिछले एक-डेढ़ साल में कई लोगों की जिंदगियों में कोरोना वायरस के चलते काफी उथल-पुथल देखने को मिली है. ऐसा ही कुछ ब्रिटेन की महिला के साथ हुआ जो पिछले सात महीनों से अपने बेटे से नहीं मिल पाई हैं लेकिन जब बेटा घर पहुंचा तो वे पहली बार में उसे पहचान भी नहीं पाई थीं. (फोटो क्रेडिट: SCH120591/टिकटॉक)

Woman son pizza delivery
  • 2/8

दरअसल ब्रिटेन में रहने वाला एक शख्स 7 महीनों पहले विदेश गया था. कोरोना वायरस के चलते कई फ्लाइट्स को कैसिंल कर दिया गया था जिसके चलते ये शख्स भी अपने घर नहीं आ पाया था. हालांकि जब ये शख्स आखिरकार घर वापस आया तो इसने अपनी मां के साथ प्रैंक करने का फैसला किया. (फोटो क्रेडिट: SCH120591/टिकटॉक)

Woman son pizza delivery
  • 3/8

इस शख्स ने अपनी मां से 7 महीनों बाद मुलाकात का वीडियो भी बनाया. इस वीडियो में ये शख्स कहता है कि मैं 7 महीनों से घर नहीं था और मैं लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन्स फॉलो करने के चलते घर नहीं आ पा रहा था. हालांकि अब मुझे घर आने का मौका मिल रहा है और मैं इसे दिलचस्प बनाना चाहता हूं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Woman son pizza delivery
  • 4/8

उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा कि मैंने अपनी मां को बता दिया है कि मैंने उनके लिए पिज्जा मंगाया है और मैं पिज्जा डिलीवरी बॉय बनकर उनके पास जाऊंगा. इसके बाद ये शख्स अपने घर का दरवाजा खटखटाता है और इस शख्स की मां सामने से आती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Woman son pizza delivery
  • 5/8

हालांकि ये महिला डिलीवरी बॉय यानि अपने बेटे की तरफ ठीक से देखती भी नहीं है और सीधा पिज्जा लेकर अंदर जाने लगती हैं और दरवाजा बंद करने लगती हैं. अपना प्लान चौपट होते देख ये शख्स अपनी मां से पूछता है कि क्या मुझे टिप मिल सकती है? (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Woman son pizza delivery
  • 6/8

ये महिला अपने बेटे की आवाज सुनकर और इस तरह का सवाल सुनकर थोड़ा हंसती हैं और आखिरकार अपने बेटे को देख लेती हैं. हालांकि उनके एक्सप्रेशन्स में खास बदलाव नहीं आता है. वही ये शख्स हंसने लगता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Woman son pizza delivery
  • 7/8

कई लोग ऐसे थे जो इस महिला की प्रतिक्रिया को देखकर हैरान थे और इसे लेकर कई फनी रिएक्शन्स दे रहे थे. एक शख्स का कहना था कि अगर मेरी मां ने मुझसे 7 महीनों बाद मिलने पर इस तरह का रिएक्शन दिया होता तो मैं हमेशा के लिए विदेश में ही सेटल हो जाता. वही एक शख्स का कहना था कि ईमानदारी से कहूं तो तुम्हारी मां तुमसे मिलने के बाद खुश नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Woman son pizza delivery
  • 8/8

हालांकि इसके बाद इस शख्स ने एक और वीडियो पोस्ट किया और बताया कि वे दरअसल काफी ज्यादा शॉक हो गई थीं और जब उन्हें एहसास हुआ कि मैं वापस आ गया हूं तो वे काफी रोने लगी थीं. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं उनके साथ मजाक कर रहा था तो उन्होंने पहले मुझे डांटा और फिर गले लगा लिया था. (फोटो क्रेडिट: SCH120591/टिकटॉक)

Advertisement
Advertisement