टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, हाल ही में इसका उदाहरण जापान में देखने को मिला है. जापान के एक टीवी शो पर 50 साल के एक शख्स ने खुलासा किया है कि वो पिछले काफी समय से एक जापानी बाइकर गर्ल बनकर सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा है. इस व्यक्ति ने बताया कि वो एक फेस एप्लीकेशन के सहारे अपनी काया पलटने में कामयाब रहा है. (फोटो क्रेडिट: modelkidori ट्विटर)
ये शख्स क्यूट बाइकर गर्ल बनकर अपना ट्रैवल ब्लॉग चलाता है और जापान की कई बेहतरीन लोकेशन्स से अपनी तस्वीरें पोस्ट करता है. इस शख्स का ट्विटर अकाउंट @azusagakuyuki है और ये अकाउंट सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय भी है. अपनी लोकप्रियता के चलते कई बार ये व्यक्ति लड़की बनकर ही चॉकलेट्स और एनर्जी ड्रिंक्स जैसी चीजों को स्पॉन्सर भी कर चुका था.
जापान के एंटरटेन्मेन्ट प्रोग्राम 'लेट मंडे शो' पर इस व्यक्ति ने ये खुलासा किया है. इस शो पर इस व्यक्ति ने फेस एप का इस्तेमाल किया और नतीजे चौंकाने वाले थे क्योंकि ये आदमी पूरी तरह से एक युवा जापानी गर्ल में तब्दील होने में कामयाब रहा था. उनसे जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होना चाहता था. (फोटो क्रेडिट: modelkidori ट्विटर)
エーッ3XV9⁉️マジ(⑉• •⑉)♡
— 宗谷の蒼氷 (@azusagakuyuki) February 11, 2021
仕上げ前のランプ類合わせ
今日はアンプ上げと配線流しで1日終わっちゃった😭
でも見てください こんなになっちゃいました(⸜( * ॑꒳ ॑* )⸝)
夜はちょっと恥ずかしいかも
(∩\\ω\\∩)カァァ… pic.twitter.com/bexYu47gxY
इस शख्स ने कहा कि मुझे नहीं लगता था कि कोई भी एक 50 साल के अंकल की बाइकिंग देखने में दिलचस्पी लेगा. इसलिए मैंने अपनी एक फीमेल पर्सनैलिटी गढ़ी थी और इसके चलते मैं सोशल मीडिया पर पॉपुलर भी हो रहा था. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई खराब बात है. इस व्यक्ति ने अपने चेहरे को भले ही पूरी तरह से बदल लिया हो लेकिन बाल उनके खुद ही थे. (फोटो क्रेडिट: azusagakuyuki ट्विटर)
इस खुलासे के बाद उनकी लोकप्रियता में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है और उनके अकाउंट पर कई हजार फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं. कई लोग इस शख्स की बात सुनकर उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आए हैं. इस अकाउंट के कई फैंस का कहना था कि अंकल होने में कोई शर्म नहीं है और जब तक आप दिलचस्प कंटेंट लोगों तक पहुंचा रहे हैं, तब तक सोशल मीडिया स्टार्स को जेंडर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. (फोटो क्रेडिट: azusagakuyuki ट्विटर)
加工アプリで50歳のおじさんが美女になれる時代なんだね😳
— クソインフルエンサー紹介BOT (@modelkidori) March 15, 2021
素敵だけど
もう何も信じられないな… pic.twitter.com/nv8AwJZ6eR