scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

50 साल का आदमी निकला जापान की 'क्यूट' सोशल मीडिया स्टार, इस APP से बदली काया

जापानी शख्स और उनका फीमेल वर्जन
  • 1/5

टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, हाल ही में इसका उदाहरण जापान में देखने को मिला है. जापान के एक टीवी शो पर 50 साल के एक शख्स ने खुलासा किया है कि वो पिछले काफी समय से एक जापानी बाइकर गर्ल बनकर सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा है. इस व्यक्ति ने बताया कि वो एक फेस एप्लीकेशन के सहारे अपनी काया पलटने में कामयाब रहा है. (फोटो क्रेडिट: modelkidori ट्विटर)

फेसएप से तैयार हुआ फीमेल वर्जन
  • 2/5


ये शख्स क्यूट बाइकर गर्ल बनकर अपना ट्रैवल ब्लॉग चलाता है और जापान की कई बेहतरीन लोकेशन्स से अपनी तस्वीरें पोस्ट करता है. इस शख्स का ट्विटर अकाउंट @azusagakuyuki है और ये अकाउंट सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय भी है. अपनी लोकप्रियता के चलते कई बार ये व्यक्ति लड़की बनकर ही चॉकलेट्स और एनर्जी ड्रिंक्स जैसी चीजों को स्पॉन्सर भी कर चुका था. 
 

जापानी शख्स और उनका फीमेल वर्जन
  • 3/5

जापान के एंटरटेन्मेन्ट प्रोग्राम 'लेट मंडे शो' पर इस व्यक्ति ने ये खुलासा किया है. इस शो पर इस व्यक्ति ने फेस एप का इस्तेमाल किया और नतीजे चौंकाने वाले थे क्योंकि ये आदमी पूरी तरह से एक युवा जापानी गर्ल में तब्दील होने में कामयाब रहा था. उनसे जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होना चाहता था. (फोटो क्रेडिट:  modelkidori ट्विटर) 

Advertisement
फेसएप से तैयार हुआ फीमेल वर्जन
  • 4/5

इस शख्स ने कहा कि मुझे नहीं लगता था कि कोई भी एक 50 साल के अंकल की बाइकिंग देखने में दिलचस्पी लेगा. इसलिए मैंने अपनी एक फीमेल पर्सनैलिटी गढ़ी थी और इसके चलते मैं सोशल मीडिया पर पॉपुलर भी हो रहा था. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई खराब बात है. इस व्यक्ति ने अपने चेहरे को भले ही पूरी तरह से बदल लिया हो लेकिन बाल उनके खुद ही थे. (फोटो क्रेडिट: azusagakuyuki ट्विटर) 

फेसएप से तैयार हुआ फीमेल वर्जन
  • 5/5

इस खुलासे के बाद उनकी लोकप्रियता में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है और उनके अकाउंट पर कई हजार फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं. कई लोग इस शख्स की बात सुनकर उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आए हैं. इस अकाउंट के कई फैंस का कहना था कि अंकल होने में कोई शर्म नहीं है और जब तक आप दिलचस्प कंटेंट लोगों तक पहुंचा रहे हैं, तब तक सोशल मीडिया स्टार्स को जेंडर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होनी चाहिए. (फोटो क्रेडिट: azusagakuyuki ट्विटर) 

 

Advertisement
Advertisement