जापान में एक 64 साल का शख्स पिछले 10 सालों से अपनी पत्नी को ढूंढ रहा है. यासुओ ताकामात्सु की पत्नी युको साल 2011 में जापान में आई सुनामी के बाद से ही लापता हो गई थीं. यासुओ अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए अंडरवॉटर डाइविंग का लाइसेंस भी ले चुके हैं. वे पिछले सात सालों से अकेले अंडरवॉटर डाइव कर रहे हैं ताकि वे अपनी पत्नी से जुड़ी किसी भी चीज को ढूंढने में कामयाब हो सकें. (फोटो क्रेडिट: AFP)
जापान का प्रशासन पिछले कुछ सालों से ढाई हजार लोगों की गुमशुदगी के चलते अंडरवॉटर सर्च चला रहा है. यासुओ निजी तौर पर तो अंडरवॉटर डाइव करते ही हैं साथ ही वे स्थानीय प्रशासन से हर महीने संपर्क करने के बाद उनके साथ भी सर्च अभियान के लिए जुड़ते हैं. अब तक इस शख्स को पानी के अंदर कपड़े, एल्बम जैसी कई चीजें मिल चुकी हैं लेकिन ये सभी दूसरे लोगों की हैं और अभी तक उन्हें अपनी पत्नी से जुड़ी कोई चीज नहीं मिल पाई है. (फोटो क्रेडिट: AFP)
गौरतलब है कि साल 2011 में 700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 133 फीट लंबी लहरों ने जापान के उत्तरपूर्वी कोस्ट को हिला कर रख दिया था और इस सुनामी ने फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को भी नुकसान पहुंचाया था और इसे यूक्रेन के चेरनोबिल के बाद सबसे खतरनाक न्यूक्लियर तबाही माना जाती है. इस सुनामी के चलते 15 हजार लोग मारे गए थे और लगभग 2 लाख 30 हजार लोगों को अपनी जान बचाने के लिए अपने घरों को छोड़ना पड़ा था. (फोटो क्रेडिट: AFP)
जब ये सुनामी आई थी तब यासुओ अपनी पत्नी को लेकर फिक्रमंद नहीं थे क्योंकि जहां उनकी पत्नी काम करती थीं वो एक पहाड़ के पीछे था. हालांकि बैंक के स्टाफ ने खतरे को देखते हुए बैंक के कर्मचारियों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन सुनामी की तीव्रता बढ़ने के साथ ही बैंक के कई कर्मचारी भी डूब गए थे. हालांकि यासुओ की पत्नी की बॉडी अब तक लापता है. (फोटो क्रेडिट: AFP)
यासुओ ने अब अपनी जिंदगी पत्नी की तलाश में लगा दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी से जो आखिरी मैसेज मिला था उसमें उन्होंने कहा था कि वो बैंक की जॉब से थक गई हैं और घर आना चाहती हैं. यासुओ का मानना है कि उनकी पत्नी जापान में आई सुनामी के एक दशक बाद भी घर लौटना चाहती हैं और यही कारण है कि वे अपनी पत्नी को मरते दम तक खोजना जारी रखेंगे. (फोटो क्रेडिट: AFP)