अक्सर देखने में आता है कि जहां कुछ लड़के ब्रेकअप के बाद अपने आपको संभालने में काफी समय लगाते हैं वही कुछ ऐसे भी हैं जो अपने अंदर मौजूद फ्रस्ट्रेशन को अपनी ताकत बनाते हुए अपनी सारी एनर्जी बॉडी बनाने में लगा देते हैं. हालांकि इस केस में मामला थोड़ा अलग है. (फोटो क्रेडिट: hollymillstbe/TikTok)
टिकटॉक पर हॉली नाम की युवती का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस महिला ने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड उनसे मिलने से पहले सिक्स पैक एब्स बनाकर घूमता है लेकिन उनके साथ रिलेशनशिप में आने के बाद से ही वो काफी आरामतलब हो गया है. (फोटो क्रेडिट: hollymillstbe/TikTok)
इस महिला ने वीडियो में कहा कि मुझे डेट करने से पहले मेरे बॉयफ्रेंड की बॉडी एकदम एथलीट जैसी थी, उसके एब्स थे और काफी शार्प फीचर्स थे. इसके बाद हम रिलेशनशिप में आ गए और इसके बाद से ही वो अपनी फिटनेस को लेकर कैजुएल हो गया और फिटनेस को थोड़ा हल्के में लेने लगा.(फोटो क्रेडिट: hollymillstbe/TikTok)
हॉली ने कहा कि मुझे डेट करने के डेढ़ साल बाद उसके एब्स जा चुके हैं और अब भी उनकी औसत से बेहतर बॉडी है लेकिन उनकी सुप्रीम फिटनेस कहीं ना कहीं जा चुकी है. हॉली ने इसका कारण लॉकडाउन को भी बताया क्योंकि इसके चलते कई लोग जिम नहीं जा पाए हैं. (फोटो क्रेडिट: hollymillstbe/TikTok)
गौरतलब है कि पिछले एक-डेढ़ साल से कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में जिम बंद हुए हैं और कई लोग घर पर ही एक्सरसाइज करने को मजबूर हुए हैं. हॉली ने कहा कि उनके बॉयफ्रेंड को भी इसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. हालांकि इससे ऑनलाइन ट्रेनर्स का काफी फायदा हुआ है लेकिन ज्यादातर फिट लोगों की जिम को लेकर प्राथमिकता के चलते होम वर्कआउट्स बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए हैं. (फोटो क्रेडिट: hollymillstbe/TikTok)