ब्रिटेन में एक महिला जेलर के कैदी के साथ अफेयर सामने आने के बाद जेल की सजा सुनाई गई है. स्कारलेट एल्डरिच नाम की इस महिला ने ना केवल इस अपराधी के साथ अफेयर रखा बल्कि उसके लिए मोबाइल और सिम कार्ड का भी इंतजाम कराया था. (स्कारलेट/फोटो क्रेडिट: ben lack)
जेल के अधिकारियों को इस बारे में तब पता चला जब इस महिला को मेडिकल एग्जाम से गुजरना पड़ा. दरअसल इस मेडिकल एग्जाम में स्कारलेट के पैर पर बना एक सीक्रेट टैटू सामने आ गया. इस टैटू में इस कैदी का नंबर लिखा हुआ था. जेल के अधिकारियों को जब इस बारे में पता चला तो उनका शक यकीन में बदल गया. (स्कारलेट/फोटो क्रेडिट: ben lack)
बता दें कि स्कारलेट और उनके सौतेले पिता भी पुलिस अफसर हैं. वे यॉर्क के फुल सटन जेल में काम करती थीं. इस दौरान उन्हें एक अपराधी से प्यार हो गया था और स्कारलेट ने इस शख्स के लिए मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इंतजाम भी कराया था. उसने इसके अलावा इस शख्स को लव लेटर्स भी लिखे थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
जज ने स्कारलेट को सजा सुनाते हुए कहा कि अपराधियों के साथ नजदीकी रिश्तों के खतरों के बारे में आपको मालूम था, इसके बावजूद आपने ऐसा कदम उठाया. आपके इस कदम से हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा प्रभावित हुई है और आप पर प्रशासन ने जो भरोसा जताया है, उसे आपने तोड़ा है. (स्कारलेट/फोटो क्रेडिट: ben lack)
हालांकि स्कारलेट ने अपने बचाव में कहा था कि उन्होंने ये मोबाइल सिर्फ उस कैदी से बातचीत करने के लिए दिया था और वे किसी भी तरीके से जेल की सुरक्षा में सेंध नहीं लगाना चाहती थीं. हालांकि हाई सिक्योरिटी जेल होने के चलते स्कारलेट के इस कदम को भी गंभीर माना गया है और उन्हें 10 महीने की सजा सुनाई गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)