scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

निर्दोष होने के बाद भी 23 सालों तक जेल में रहा शख्स, अब मिलेगा 3.6 करोड़ का हर्जाना

कर्टिस फ्लावर्स
  • 1/5


अमेरिका में एक शख्स को निर्दोष होने के बावजूद 23 सालों तक जेल की सजा काटनी पड़ी थी और आखिरकार इस व्यक्ति को न्याय मिला है. कोर्ट का कहना है कि इस मामले में हर्जाने के तौर पर इस व्यक्ति को पांच सौ हजार डॉलर्स यानी लगभग 3.6 करोड़ की राशि का भुगतान किया जाए. 

कर्टिस फ्लावर्स
  • 2/5

बता दें कि कर्टिस फ्लावर्स को जनवरी 1997 में अरेस्ट किया गया था. कर्टिस पर आरोप था कि उसने अमेरिका के शहर वीनोना में चार लोगों की हत्या की है. ये घटना एक फर्नीचर स्टोर में हुई थी. उसके बाद से ही कर्टिस जेल में ही था और उसे दिसंबर 2019 में जेल से आजादी मिली थी. मिसिसीपी के जज जॉर्ज मिचेल ने सरकार को आदेश दिया है कि इस शख्स को हर साल, दस सालों तक 50-50 हजार डॉलर्स दिए जाएं. इसके अलावा जज ने ये भी कहा कि एटॉर्नी की फीस के लिए भी 50 हजार डॉलर्स का भुगतान अलग से किया जाए.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5


फ्लावर्स पर आरोप था कि उन्होंने 59 साल की बार्था टार्डी, 42 साल के रॉबर्ट गोल्डन, 45 साल के कार्मेन रिग्बी और 16 साल के डेरेक स्टीवर्ट की हत्या की है. फ्लावर्स दो हफ्ते पहले ही इस फर्नीचर स्टोर में काम करने आया था. फ्लावर्स के केस में लापरवाही की बात भी सामने आई थी और उसे कई सालों तक आरोप ना साबित होने के बावजूद भी जेल में रखा गया था. 

Advertisement
कर्टिस फ्लावर्स
  • 4/5

अमेरिकन पब्लिक मीडिया रिपोर्ट्स से बातचीत में फ्लावर्स ने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है. मुझे लगता है कि इस धनराशि को थोड़ा ज्यादा होना चाहिए लेकिन मुझे काफी अच्छा लग रहा है. इस मामले में फ्लावर्स के वकील ने न्यूज आउटलेट के साथ बातचीत में कहा- इस केस के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने के पर ये साफ हो जाता है कि फ्लावर्स ने कोई क्राइम नहीं किया था. 

कर्टिस फ्लावर्स
  • 5/5

उन्होंने आगे कहा कि कानून के तहत उसे दो दशक से भी अधिक समय जेल में बिताने के लिए हर्जाना मिलना था. इस बात में कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए. उसकी पूरी जिंदगी जिस तरह से बर्बाद की गई है, उस हिसाब से 500 हजार डॉलर्स ज्यादा नहीं है लेकिन दुर्भाग्य से इस कानून के तहत इतनी ही राशि दी जा सकती है. (सभी फोटो सोर्स: कर्टिस फ्लावर्स फेसबुक)

Advertisement
Advertisement