कोरोना काल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और नेताओं के बीच स्कॉर्पियो गाड़ी को प्रचार-प्रसार के लिए काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन बिहार में एक शख्स को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से इतना लगाव था कि उसने अपनी छत पर ही स्कॉर्पियो गाड़ी के डिजाइन की टंकी बनवा दी.
जिस शख्स ने अपने घर पर ये स्कॉर्पियों बनवाई है उनका नाम है इंतसार आलम. इंतसार भागलपुर जिले में सबौर कस्बे में रहते हैं. स्कॉर्पियो इनकी पहली गाड़ी थी, अपनी इस गाड़ी के लगाव के चलते उन्होंने घर के ऊपर रखी टंकी को स्कॉर्पियो के डिजाइन में बनवाया है.
इंतसार ने बताया कि इस स्कॉर्पियो के डिजाइन वाली टंकी से उन्होंने अपने घर के चारों फ्लोर्स में पानी का कनेक्शन भी दिया है जो कि इसके दरवाजों के पास से जा रही लाइनों के जरिए पहुंचता है.
दरअसल स्कॉर्पियो लवर इंतसार की पत्नी आगरा गई थीं, वहां उन्हें ये डिजाइन भा गया था और इसके बाद उन्होंने आगरा से इसे बनाने के लिए मिस्त्री को बुलाया. इंतसार का कहना है कि उनका इस स्कॉर्पियो रूपी टंकी को बनवाने में ढाई लाख का खर्च आया है.
वही आनंद महिंद्रा भी इंतसार के इस प्रयास से काफी प्रभावित नजर आए. महिंद्रा ने इंतसार के घर की तस्वीर को शेयर किया और लिखा अब से हमारे किसी भी प्रोडक्ट की ब्रैंड यात्रा तब तक पूरी नहीं होगी जब तक कोई एक कस्टमर उस प्रोडक्ट के डिजाइन की टंकी नहीं बनवा लेता है.