scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हड्डियां तुड़वाईं- 5 लाख KM घूमा, खोया बेटा 24 साल बाद लगा हाथ

china man found son
  • 1/9

साल 1997 में चीन के शैनडॉन्ग शहर से एक 2 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया गया था जिसके बाद उसके पिता ने चीन के कई हिस्सों में जाकर अपने बेटे को ढूंढने की कोशिश की. 24 साल बाद जब ये शख्स अपने बेटे से मिला तो पूरे देश में ये केस वायरल होने लगा. 

china man found son
  • 2/9

ग्युओ गैंगटैंग 24 सालों तक चीन में अपने बेटे को ढूंढता रहा और इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल से 3 लाख मील (करीब 5 लाख किमी) का सफर तय करने में कामयाब रहा. ये शख्स हमेशा अपने हाथ में दो बैनर लेकर चलता था जिसमें उसके बेटे ग्युओ जिनजेन की तस्वीर होती थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

china man found son
  • 3/9

लगभग ढाई दशकों बाद इस व्यक्ति की अपने बेटे के साथ मुलाकात हुई. ये रियूनियन एक पुलिस स्टेशन के सामने हुआ और बाप-बेटे की इस इमोशनल मुलाकात को चीन के मीडिया में प्रमुखता से दिखाया गया. सोशल मीडिया पर भी ये मुद्दा छाया रहा. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
china man found son
  • 4/9

गौरतलब है कि चीन में बच्चों का अपहरण कई दशकों की समस्या रही है लेकिन प्रशासन का कहना है कि नई तकनीकें और बायोसाइंस के चलते खोए हुए बच्चों के मिलने के आंकड़ों में काफी तेजी देखने को मिली है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

china man found son
  • 5/9

इस शख्स की अपने बेटे की खोजबीन को लेकर साल 2015 में एक फिल्म भी आ चुकी है. इस फिल्म का नाम लॉस्ट एंड लव था और इसमें हॉन्गकॉन्ग के लोकप्रिय सेलेब्रिटी एंडी लॉ ने काम किया था. एंडी ने इस खबर के सामने आने के बाद खुशी जताई है. (लॉस्ट एंड लव एक्टर/ getty images)

china man found son
  • 6/9

अपने बेटे के अपहरण के कुछ समय बाद ही इस शख्स ने उसकी तलाश शुरु कर दी थी. उसने चीन के 20 से अधिक प्रांतों में अकेले खोजबीन शुरू की थी. इस यात्रा के दौरान उन्हें कई उतार-चढ़ाव से भी गुजरना पड़ा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

china man found son
  • 7/9

गैंगटैंग ना केवल ट्रैफिक दुर्घटनाओं में कई बार घायल हुए बल्कि इसके अलावा उनकी 10 और मोटरसाइकिलें बर्बाद हुई थीं. एक बार चीन के स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में गैंगटैंग ने कहा था कि अपने बेटे की तलाश में लगे रहने के चलते ही मुझे अपने पिता होने का एहसास होता है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

china man found son
  • 8/9

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जिनजेन अपने घर के बाहर खेल रहा था और उसे किसी महिला ने किडनैप कर लिया था. इस महिला ने इसके बाद जिनजेन को अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसे हेनान प्रांत में बेच दिया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

china man found son
  • 9/9

जिनजेन अब भी हेनान प्रांत में रह रहा था जब पुलिस ने उसे बताया कि तुम्हारे पिता सालों से तुम्हें ढूंढ रहे हैं. 26 साल का जिनजेन अब एक टीचर के तौर पर काम करता है. पुलिस फोर्स ने जिनजेन की पहचान उसके डीएनए टेस्टिंग से की थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement