चीन में एक आर्टिस्ट अपनी अजीबोगरीब हरकत के चलते सुर्खियों में है. इस शख्स ने आर्ट के नाम पर एक प्रदर्शनी में महिलाओं के 197 अंडरगार्मेंट्स को पेश किया. बीजिंग के रहने वाले ज्हांग मिंगशीन की ये हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस मामले में पुलिस ने इस आर्टिस्ट को अरेस्ट किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
बीजिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में हर साल सिग्नेचर आर्ट प्राइज नाम की आर्ट प्रतियोगिता कराई जाती है. ब्रिटेन के एक आर्ट प्रोग्राम से प्रेरित ये कंपटीशन साल 2006 से चला आ रहा है. इस प्रतियोगिता का मकसद आर्ट की दुनिया के बेहतरीन लोगों को नाम और सम्मान देना है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
ज्हांग के आर्टपीस का नाम 197 था. उसने दावा किया कि पिछले दो सालों में महिलाओं के अंत:वस्त्रों को इकट्ठा किया है. इसके साथ ही एक 47 सेकेंड्स का वीडियो भी शामिल है जिसमें ज्हांग को इन कपड़ों को ऑर्गेनाइज करते हुए देखा जा सकता है. ज्हांग ने बताया कि उसे इस आर्टपीस की प्रेरणा चार साल पहले मिली थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इस विवादित आर्टिस्ट ने कहा कि दरअसल उसकी गर्लफ्रेंड के अंडरगार्मेंट्स को किसी चोर ने चुरा लिया था. इसके बाद इस शख्स ने खुद अंडरगार्मेंट्स चोर बनने का फैसला किया था और ज्हांग ने बताया कि वो कई महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स को बालकनी से चुरा लिया करता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
हालांकि जब सिग्नेचर आर्ट प्राइज ने 197 नाम के इस आर्टपीस को अपनी वेबसाइट पर डाला तो बवाल हो गया. एक शख्स ने इस आर्टपीस को लेकर चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वाईबू पर तीखी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद से ही ज्हांग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और कई लोगों ने इस शख्स की गिरफ्तारी की डिमांड की. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
एक महिला ने इस मुद्दे पर लिखा कि वो एक बेहूदा शख्स है. महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चुराना एक क्राइम है और आर्ट के नाम पर ये शख्स अपराध कर रहा है. हालांकि अरेस्ट होने के बाद इस शख्स के सुर बदल गए. बीजिंग पुलिस ने बताया कि जब इस शख्स से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसने ये सभी अंडरगार्मेंट्स चोरी नहीं किए बल्कि खरीदे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
गौरतलब है कि ज्हांग इससे पहले भी अपनी अजीबोगरीब हरकतों के चलते सुर्खियों में रह चुका है. इस शख्स ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी जिसमें उसने कहा था कि उसके दिमाग में कई ऐसे आइडिया है जिसे वो करना चाहता है लेकिन समाज उसकी इजाजत नहीं देता है. इस व्यक्ति ने कहा था कि वो कुछ लोगों को मारना चाहता है और बैंक लूटना चाहता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)