दुनिया में ज्यादातर लोगों को संगीत से बड़ा लगाव होता है लेकिन कई बार ये लगाव पागलपन में तब्दील हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में सामने आया है जहां एक शख्स ने जब अपने पड़ोसियों को म्यूजिक बंद करने के लिए बोला तो उसे इतना मारा गया कि वो कोमा में चला गया है. (फोटो क्रेडिट: फ्रैंक पेनकावा)
डब्लयूपीएलजी की रिपोर्ट के अनुसार, 42 साल के फ्रैंक पेनकावा को मेमरोयिल रिजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर्स उन्हें बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनके ऑपरेशन्स को अंजाम दिया जा सके. (फोटो क्रेडिट: फ्रैंक पेनकावा)
फ्रैंक की मां जोआन ने एक न्यूज आउटलेट के साथ बातचीत में कहा कि मेरे बेटे का एक छोटा सा बेटा है. वो 4 साल का है. वो बेहद प्यारा है लेकिन जैसे मेरे बेटे के हालात हैं, मुझे लगता है कि मेरे पोते के लिए आने वाली जिंदगी बेहद मुश्किल होने जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
उन्होंने इस मामले में आगे कहा कि हमें नहीं पता कि उसे मानसिक तौर पर कितना नुकसान हुआ है. लेकिन उसके शारीरिक तौर पर ही इतनी चोट पहुंची है कि हम बेहद नर्वस हैं. उसे इस हालातों में देखकर हम लोग बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
फ्रैंक की बहन जिना होरवाथ ने डब्ल्यूपीएलजी के साथ बातचीत में बताया कि मेेृरे भाई की कई हड्डियां टूट चुकी हैं और उसे अस्पताल में इंफेक्शन भी हुआ है. वो हर रोज लगातार जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
उन्होंने एनबीसी के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने जो मेरे भाई के साथ किया है, उसे किसी भी हालत में जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है. मैं समझ सकती हूं कि लोगों में बहस हो सकती है और कोरोना काल की वजह से लोग बहुत ज्यादा तनाव में हैं लेकिन जो उन्होंने मेरे भाई के साथ किया, उसके लिए मैं न्याय की आवाज उठाती रहूंगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
जिना ने एनबीसी मियामी के साथ बातचीत में कहा कि वो काम करते हैं. अपने बिल्स भरते हैं. किसी को परेशान नहीं करते हैं. तो आखिर उनके साथ ऐसा सलूक क्यों किया गया? गौरतलब है कि डॉक्टर्स इस शख्स की ब्रेन एक्टिविटी को भी मॉनीटर कर रहे हैं. वे इस बात को भी चेक कर रहे हैं कि कहीं फ्रैंक का स्थानीय ब्रेन डैमेज तो नहीं हो गया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)