scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना के डर से 3 महीने तक एयरपोर्ट पर जीवन काटता रहा ये शख्स, पुलिस ने किया अरेस्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/5

कोरोना वायरस महामारी ने लाखों लोगों की जान लेने के अलावा लोगों के मन में डर और असुरक्षा को भी काफी बढ़ाया है. हाल ही में ऐसा ही देखने को मिला जब एक 36 साल का शख्स एक एयरपोर्ट के सुरक्षित हिस्से में तीन महीनों तक जिंदगी काटता रहा क्योंकि उसे कोरोना वायरस का खतरा सता रहा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/5

36 साल के आदित्य सिंह को शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. 19 अक्तूबर को ओ-हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा आदित्य लॉस एजेंलेस की फ्लाइट पकड़कर यहां आया था. एयरलाइन स्टाफ ने जब इस शख्स से आईडी मांगी तो उसने एक बैज दिखाया. दरअसल ऑपरेशन मैनेजर का ये बैज उसे एयरपोर्ट पर ही मिल गया था और इसके बाद वो तीन महीनों से इसी एयरपोर्ट पर था.
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5

शिकागो ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ये शख्स वहां मौजूद यात्रियों द्वारा दी गई चीजों से अपना गुजारा कर रहा था. कुक काउंटी जज सुजैना ओर्टिज को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस केस को लेकर हैरानी जताई. उन्होंने कहा 'तो अगर मैं आपको सही से समझ पा रही हूं, आप ये कह रही हैं कि एक बेरोजगार युवक ओ हारे एयरपोर्ट के सुरक्षित हिस्से में गैर-कानूनी ढंग से 19 अक्तूबर 2020 से लेकर 16 जनवरी 2021 तक रह रहा था? और उसे डिटेक्ट भी नहीं किया जा सका?'  

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

जज ओर्टिज ने कहा- एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बेहद जरूरी है ताकि विमानों में यात्रा करने वाली जनता सेफ महसूस कर सके लेकिन एयरपोर्ट के सुरक्षित हिस्से में भी ये शख्स इतने दिनों तक बिना डिटेक्ट हुए रहा. इन तथ्यों और हालातों को देखते हुए कोर्ट इसे काफी चौंकाने वाला मामला मानता है. असिस्टेंट पब्लिक डिफेंडर कॉर्टनी स्मालवुड के मुताबिक, आदित्य सिंह के पास हॉस्पिटैलिटी में मास्टर्स डिग्री है. वो फिलहाल बेरोजगार है और वो अपने रूममेट के साथ लॉस एंजेलेस में रहता है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5

शिकागो डिपार्टमेंट ऑफ एविएशन ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा कि- 'हमने ये पता लगाया है कि ये शख्स तीन महीनों के दौरान किसी भी तरह से एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश नहीं की और ना ही ये यात्रियों के लिए खतरा बना. हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता एयरपोर्ट्स की सुरक्षा है और हम इस मामले की लगातार जांच-पड़ताल कर रहे हैं. 27 जनवरी को एक बार फिर आदित्य सिंह की कोर्ट में पेशी होगी.

Advertisement
Advertisement