scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुंह से सिगार नहीं गिरा, घड़ियाल के जबड़े से डॉगी निकाल लिया, वीडियो वायरल

रिचर्ड विलबैंक्स अपने डॉग को बचाते हुए
  • 1/5

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. 74 साल के रिचर्ड विलबैंक्स ने अपने तीन महीने के डॉग गनर को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी और एक खतरनाक घड़ियाल से भिड़ गए. दरअसल रिचर्ड अपने डॉग के साथ तालाब के पास घूम रहे थे कि तभी इस घड़ियाल ने गनर पर हमला कर दिया था लेकिन रिचर्ड ने इस घड़ियाल के जबड़े से अपने डॉग को बाहर निकाल दिया. इस पूरे संघर्ष के दौरान वे अपना सिगार पीते रहे. सोशल मीडिया पर रिचर्ड की बहादुरी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  

रिचर्ड विलबैंक्स अपने डॉग को बचाते हुए
  • 2/5

सीएनन के साथ बातचीत में विलबैंक्स ने बताया- हम तालाब के पास घूम रहे थे और अचानक ये मिसाइल की तरह पानी से निकल कर हमारे सामने आ गया. मुझे नहीं पता था कि एक घड़ियाल इतनी तेज गति से भी आ सकता है. वो हमारे डॉग को ले गया और मैं बिना कुछ सोचे समझे पानी में कूद गया. 

रिचर्ड विलबैंक्स अपने डॉग को बचाते हुए
  • 3/5

विलबैंक्स ने कहा कि मगरमच्छ को पकड़े रखना ज्यादा मुश्किल नहीं था लेकिन उसके जबड़े को अपने हाथों के सहारे खुला रखना काफी ज्यादा मुश्किल था. इस पूरी घटना के चलते विलबैंक्स के हाथों में हल्की चोटें आई हैं और उन्हें टेटनस के शॉट लगाए गए हैं. इस पूरी वीडियो को फ्लोरिडा वाइल्डलाइफ फेडरेशन ने कैप्चर किया है.

 

Advertisement
रिचर्ड विलबैंक्स अपने डॉग को बचाते हुए
  • 4/5

खास बात ये है कि इस घटना के बाद भी रिचर्ड नहीं चाहते कि इस तालाब से घड़ियालों को निकाला जाए. रिचर्ड ने कहा कि ये हमारी प्रकृति का हिस्सा और हमारी जिंदगी का भी हिस्सा हैं. हमें वाइल्ड लाइफ और नेचर के साथ बैलेंस बनाकर ही चलना होगा. इस पूरी घटना में गनर को हल्की चोटें आई हैं. 

रिचर्ड विलबैंक्स अपने डॉग को बचाते हुए
  • 5/5

गौरतलब है कि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में मगरमच्छ के पब्लिक प्लेस में होने की कई घटनाएं सामने आती रही हैं. इससे पहले भी कुछ मगरमच्छ फ्लोरिडा के गोल्फ क्लब्स में टहलते हुए देखे गए थे, जिनकी वीडियोज वायरल हो चुकी हैं.  

Advertisement
Advertisement