घर पर मां, पत्नी और 3 छोटी बेटियों को छोड़ मुंबई पहुंचे महंगी प्रसाद ने रोजी रोजगार के लिए छोटे-बड़े कई काम किए. वे एक छोटी फैक्ट्री में वॉचमैन का काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कभी घर व गांव की तरफ मुड़ कर नहीं देखा. घर के लोगों ने महंगी की बहुत तलाश की और अंत में उन्हें मरा हुआ मानकर संतोष कर लिया.