scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नीतीश कुमार को ट्वीट- गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दो, 'लड़की' का जवाब-दिल में तुम्हीं रहोगे!

nitish kumar twitter comments
  • 1/8

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के चलते अधिकांश लोग अपने घरों में बैठने को मजबूर हैं और समय बिताने के लिए सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा एक्टिव हैं. ऐसे में फनी मीम्स और ट्रोलिंग भी काफी चल रही है. हालांकि ये सिलसिला सिर्फ दोस्तों में ही सीमित नहीं है बल्कि कुछ इसी तरह की चुहलबाजी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ट्विटर कमेंट सेक्शन में भी देखने को मिली. सीएम को टैग करते हुए एक लड़के ने लिखा कि उनकी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दी जाए. इसके बाद किसी लड़की ने मजे लेते हुए कई ट्वीट किए. 

लड़की ने ट्वीट में लिखा कि अब जब वो शादी करने जा रही है तो प्लीज पंकज शादी तुड़वाने की बात ना करें. भले ही वो किसी से भी शादी कर ले, लेकिन दिल में सिर्फ पंकज ही बसा रहेगा. उसने ये भी उम्मीद जताई कि पंकज उसकी शादी में जरूर आएगा. (प्रतीकात्मक फोटो / Getty) 

nitish kumar twitter comments
  • 2/8

असल में नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा था कि बिहार में लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने लिखा कि आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों यानी 16 से 25 मई 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है. इसी ट्वीट पर एक लड़ने ने गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने का अनुरोध किया.

nitish kumar twitter comments
  • 3/8

नीतीश कुमार के ट्वीट के कमेंट सेक्शन में पंकज कुमार गुप्ता नाम के शख्स का ट्वीट काफी वायरल होने लगा. पंकज ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सर अगर लॉकडाउन में शादी ब्याह पर भी रोक लगा दी जाती तो मेरी गर्लफ्रेंड जिसकी शादी 19 मई को थी, वो भी रूक जाती. अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

Advertisement
nitish kumar twitter comments
  • 4/8

पंकज का ट्वीट तो वायरल हो ही रहा था साथ ही नव्या कुमारी नाम की लड़की ने जो प्रतिक्रिया दी, उससे कई लोग कमेंट भी करने लगे. इस लड़की ने मजे लेते हुए कई ट्वीट किए. ट्वीट में लिखा कि अगर पंकज उसे छोड़कर पूजा से बात करने नहीं जाता तो वो भी उसे नहीं छोड़ती. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

nitish kumar twitter comments
  • 5/8

नव्या के इस ट्वीट के साथ ही लोग कई तरह के कमेंट्स करने लगे. एक शख्स ने नीतीश कुमार से गुहार लगाई कि पंकज की शादी उनकी गर्लफ्रेंड से करा दी जाए क्योंकि जिंदगी में सब कुछ मिल जाता है लेकिन सच्चा प्यार नहीं मिल पाता. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
 

nitish kumar twitter comments
  • 6/8

वही कई लोगों ने पंकज को ट्रोल भी किया. एक शख्स ने लिखा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन में डीजे पर रोक लगी है वर्ना उनके लिए गम में वे भोजपुरी का मशहूर गाना बजवा देते. वही एक और शख्स का कहना था कि अगर डीजे पर रोक नहीं होती तो वे पंकज के घर ऑर्केस्ट्रा लेकर पहुंच जाते. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

nitish kumar twitter comments
  • 7/8

पंकज से एक शख्स ने ये भी पूछा कि अगर उनकी गर्लफ्रेंड की शादी रुक जाती है तो क्या वे उन्हें अपनाएंगे और शादी करेंगे? इस पर पंकज ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर वे अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाएंगे. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

nitish kumar twitter comments
  • 8/8

हालांकि इस शख्स के तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी गर्लफ्रेंड की शादी नहीं रुकी है और अपने एक ट्वीट के सहारे उसने ये बात बताई है. गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और उसकी गर्लफ्रेंड की शादी 19 मई को फिक्स हो गई है. इस शख्स ने ये भी कहा कि उन्हें सच्चे आशिक की हाय लगेगी और वे दोबारा बिहार के सीएम नहीं बनेंगे. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

Advertisement
Advertisement