अमेरिका में रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उस पर आरोप है कि वह अपने पूर्व बॉस को लगातार धमकियां दे रहा था. 29 साल के सालेब बुर्जैक ने अपने एक्स बॉस को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी और जब ये स्वीकार नहीं हुई तो उसने दो दिनों बाद ही अपने बॉस का मर्डर करने की धमकी दे डाली. (फोटो साभार: Caleb Burczyk फेसबुक)
अमेरिका के उत्तरी डाकोटा में रहने वाले सालेब ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा है कि वो वायरलाइन ऑपरेटर के तौर पर जीआर एनर्जी सर्विस में काम करता है. वो अपने बॉस से इतनी नफरत करता है कि उसने जॉब प्रोफाइल के नीचे अपने एक्स बॉस केली डंकन को गाली दी हुई है. इस शख्स ने 24 दिसंबर को अपने एक्स बॉस को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी.
फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के दो दिनों बाद इस शख्स ने धमकी भरे अंदाज में अपने एक्स बॉस को लिखा कि अगर तुमने मेरी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की तो मैं तुम्हारा मर्डर कर दूंगा. इस धमकी के कुछ दिनों बाद इस व्यक्ति ने अपने पूर्व बॉस को फिर मैसेज किया कि अगर मुझे पिकअप ट्रक का इस्तेमाल करना पड़ा और तुम्हें ट्रैक करना पड़ा तो ये तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा. इस मैसेज में इस व्यक्ति के ट्रक की तस्वीर भी मौजूद थी. (फोटो साभार: Caleb Burczyk फेसबुक)
प्रशासन ने दावा किया कि इस शख्स ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के सहारे भी अपने पूर्व बॉस को धमकियां दी थी. स्नैपचैट पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में ये शख्स ब्लैक कैप और ब्लैक लॉन्ग शर्ट में नजर आ रहा है. उसने साथ ही ये भी लिखा कि वो अपने एक्स बॉस के घर पर अटैक करने वाला है और उन्हें शायद नए दरवाजे की जरूरत पड़ेगी.
सीसीटीवी कैमरों द्वारा ली गई फुटेज में इस शख्स के पूर्व बॉस के घर को देखा जा सकता है. इस वीडियो में इस व्यक्ति को गेट पर किक करते हुए भी देखा जा सकता है. ये व्यक्ति इस दौरान भी उसी लिबास में था जो इसने स्नैपचैट पोस्ट के दौरान पहना हुआ था. पुलिस ने इसे अरेस्ट कर लिया है और इसका जमानत बॉन्ड 25 हजार डॉलर्स रखा गया है.