scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सांप को गर्दन में डालकर चला रहा था बाइक, काटा तो गुस्से में चबा गया

सांप को गर्दन में डालकर चला रहा था बाइक, काटा तो गुस्से में चबा गया
  • 1/5
एक मजदूर शराब की दुकान से एक बोतल लेकर घर आ रहा था कि तभी एक सांप उसकी बाइक के पहियों पर लिपटा दिखा. मजदूर ने सांप को निकालकर चबा डाला. यह हैरतअंगेज दृश्य कर्नाटक के कोलार जिले का है.
सांप को गर्दन में डालकर चला रहा था बाइक, काटा तो गुस्से में चबा गया
  • 2/5
कोलार के मुस्तुर इलाके में मंगलवार को एक मजदूर ने शराब की दुकान पर बैठकर शराब पी और फिर एक बॉटल लेकर वापस लौट रहा था, तभी उसने देखा कि बाइक के पहिए में सांप लिपटा हुआ है.
सांप को गर्दन में डालकर चला रहा था बाइक, काटा तो गुस्से में चबा गया
  • 3/5
मजदूर ने सांप को पहिए से निकाला और गले में डाल लिया. उसके बाद वह बाइक चलाने लगा. इस दौरान सांप ने मजदूर के गले में काट लिया.
Advertisement
सांप को गर्दन में डालकर चला रहा था बाइक, काटा तो गुस्से में चबा गया
  • 4/5
थोड़ी देर बाद मजदूर ने बीच सड़क पर बाइक रोकी और सांप को चबाना शुरू कर दिया. उसने सांप को चबा-चबाकर मार डाला. सांप के काटने पर उसे कुछ नहीं हुआ और वह किसी डॉक्टर के पास भी नहीं गया.
सांप को गर्दन में डालकर चला रहा था बाइक, काटा तो गुस्से में चबा गया
  • 5/5
मौके पर खड़े लोग इस बात से इतना डर गए कि वह मजदूर के नजदीक भी नहीं जा रहे थे. कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जहां से यह वीडियो वायरल हो गया. 
Advertisement
Advertisement