scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लुटेरे ने सिर पर पिस्तौल तान फोन-चेन छीना, फिर भी शख्स खाता रहा चिकन

man calm while robbery
  • 1/8

टीम इंडिया के लेजेंडरी खिलाड़ी एम एस धोनी दबाव के क्षणों में भी कूल रहने के लिए विख्यात रहे हैं. कुछ इसी तरह की कूलनेस के चलते एक शख्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लूटपाट के बीच भी शांति से खाना खाते हुए इस शख्स का वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. (फोटो क्रेडिट: Real Violence For Knowledge 2 / YouTube)

man calm while robbery
  • 2/8

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस लुटेरे के पास एक पिस्तौल है. वो हवा में पिस्तौल लहराता है और रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों से उनके कीमती सामान को मांगता है. इस दौरान ये शख्स आराम से चिकन विंग्स को खाते हुए देखा जा सकता है. (फोटो क्रेडिट: Real Violence For Knowledge 2 / YouTube)

man calm while robbery
  • 3/8

ये लुटेरा इसके बाद इस शख्स के पास भी पहुंचता है और इसकी चेन खींच लेता है लेकिन ये व्यक्ति ना तो घबराता है और ना ही किसी तरह का विरोध दर्ज कराता है. ये व्यक्ति बिना प्रतिक्रिया के अपने खाने में मशगूल है. ये लुटेरा भी ये देखकर हैरान रह जाता है कि इस व्यक्ति को अपने खाने के अलावा किसी चीज की परवाह नहीं थी. (फोटो क्रेडिट: Real Violence For Knowledge 2 / YouTube)

Advertisement
man calm while robbery
  • 4/8

इसके बाद ये लुटेरा इस व्यक्ति से फोन की भी डिमांड करता है. इस बार भी बिना घबराए ये शख्स आराम से अपने फोन को इस शख्स को थमा देता है और अपने खाने पर ही फोकस रखता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

man calm while robbery
  • 5/8

इस शख्स का एटीट्यूड वहां मौजूद बाकी लोगों से काफी अलग था. कई लोग लुटेरे को देखकर छिपने और भागने की कोशिश कर रहे थे. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी थे जो अपने कीमती सामान को छिपाने की कोशिश कर रहे थे. (फोटो क्रेडिट: Real Violence For Knowledge 2 / YouTube)

man calm while robbery
  • 6/8


ये लुटेरा इस शख्स के मोबाइल और चेन के अलावा इस रेस्टोरेंट से कुछ और कीमती सामान लेकर फरार हो गया था. जहां इस पूरी घटना से लोग काफी डरे हुए और असहज महसूस कर रहे थे, वहीं लूटपाट के बाद भी ये शख्स अपने चिकन विंग्स खाने में मशगूल था. (फोटो क्रेडिट: Real Violence For Knowledge 2 / YouTube)

man calm while robbery
  • 7/8


हालांकि ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये लूटपाट कहां हुई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, ये घटना 17 जून की रात करीब 10 बजे घटी थी. माना जा रहा है कि ये लूटपाट स्पैनिश बोलने वाले किसी देश में हुई है. (फोटो क्रेडिट: Real Violence For Knowledge 2 / YouTube)

man calm while robbery
  • 8/8

इस शख्स के कूल एटीट्यूड को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर का कहना था कि अगर मैं लुटेरा होता और ये शख्स अपने फोन को गंवाने के बाद भी इतना रिलैक्स रहता तो जाहिर तौर पर मुझे इससे काफी ज्यादा डर लगता. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Advertisement
Advertisement