यूनाइटेड किंगडम में एक 52 साल का शख्स अपने घर के पास मौजूद गड्ढे से इतना परेशान हुआ कि उसने अपने 27 साल के बेटे को इस गड्ढे में दबाकर दिखाया ताकि वो स्थानीय प्रशासन को साबित कर सके कि ये गड्ढा कितना गहरा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये गड्ढा लंकाशायर के वायकॉलर क्षेत्र में मौजूद था और 52 साल के एरॉन क्रॉस एक साल पहले ही लंकाशायर काउंटी काउंसिल की हाईवे टीम को इस बारे में बता चुके थे. हालांकि इसके बावजूद इस गड्ढे को लेकर कोई कार्यवाई नहीं हुई है. इसके चलते एरॉन काफी फ्रस्ट्रेट हो चुके थे. यही कारण है कि उन्होंने अपने बेटे की मदद से ये अजीबोगरीब फैसला लिया.
क्रॉस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अगर कोई विकलांग है तो उसके पास कोई चांस नहीं है क्योंकि उसे ये गड्ढा नहीं दिखेगा. अगर कोई बच्चा है तो वो आसानी से इसमें गिरकर मर सकता है. ये एक बड़ा गड्ढा है. मेरा बेटा छह फीट लंबा है. वो भी इसके अंदर पूरा आ गया था. जाहिर है ये खतरनाक है लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
क्रॉस का कहना है कि वो इस मामले में लीगल एक्शन लेने की सोच रहे हैं क्योंकि यहां की उबड़-खाबड़ रोड के चलते उनकी और उनकी पार्टनर की कार डैमेज हुई है. क्रॉस इस बात से भी हैरान है कि अब तक इस गड्ढे के आसपास चेतावनी का कोई निशान भी नहीं लगाया है. इस गड्ढे के बारे में काउंसिल को एक साल पहले सूचित किया गया था. इसके बाद भी कई बार शिकायतें की गई हैं. लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है और ये शर्मनाक है.