scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जिंदा इंसान को मारकर खा गए आदमखोर कुत्ते, शव देख कांप उठे लोग

जिंदा इंसान को मारकर खा गए आदमखोर कुत्ते, शव देख कांप उठे लोग
  • 1/6
आमतौर पर कुत्ते को सबसे वफादार और मनुष्य प्रेमी जानवर माना जाता है लेकिन झारखंड के रामगढ़ में कुत्ता ही एक शख्स के लिए काल बन गया और नोंच-नोंच कर उसे मार डाला. पुलिस मेस में खाना बनाने वाले रसोइए की कुत्तों ने जान ले ली.
जिंदा इंसान को मारकर खा गए आदमखोर कुत्ते, शव देख कांप उठे लोग
  • 2/6
रामगढ़ में पुलिस लाइन से महज 50 मीटर की दूरी पर एक आदमखोर कुत्ते ने पुलिस मेस में काम करने वाले रसोइए को काट कर मार डाला. उसका क्षत-विछत शव कई घंटों तक उसी जगह पड़ा रहा.

जिंदा इंसान को मारकर खा गए आदमखोर कुत्ते, शव देख कांप उठे लोग
  • 3/6
रसोइए की मौत को लेकर एक जवान ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद वो सो गया था लेकिन जब सुबह 4 बजे उठा और चाय पीने के लिए बाहर निकला तो लोग शोरगुल मचा रहे थे कि किसी शख्स को कुत्ते ने काट खाया. वहां जाकर देखने पर पता चला कि पुलिस मेस में खाना बनाने वाले रसोइए को ही कुत्ते ने शिकार बनाया था.
Advertisement
जिंदा इंसान को मारकर खा गए आदमखोर कुत्ते, शव देख कांप उठे लोग
  • 4/6
मृतक रसोइए का नाम संतोष उरांव है और उसके शरीर पर कई जगह कुत्ते के काटने के बाद गहरे जख्म भी मिले हैं. संतोष कुमार 2012 में रसोइए के तौर पर पुलिस लाइन में नियुक्त हुआ था.
जिंदा इंसान को मारकर खा गए आदमखोर कुत्ते, शव देख कांप उठे लोग
  • 5/6
माना जा रहा है कि सुबह शौच के लिए दामोदर नदी के किनारे जाने के वक्त ठंड लगने की वजह से रसोइया वहीं गिर गया जिसके बाद पास ही की श्मशान में जमावड़ा लगाने वाले आदमखोर कुत्तों ने उसे अपना शिकार बना लिया.
जिंदा इंसान को मारकर खा गए आदमखोर कुत्ते, शव देख कांप उठे लोग
  • 6/6
एक अधिकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में खाना बनाने वाला रसोइया अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था. उन्होंने कहा कि उसके नशे में रहने के कारण ही शायद कुत्तों ने उसे अपना शिकार बना लिया.

Advertisement
Advertisement