ज्यादातर युवा पुरानी बुलेट खरीदकर लाते हैं और उसमें अपनी पसंद के पार्ट्स लगवाते हैं, जिससे वह पुराने मॉडल की तरह दिखे. वो येलो व्हील, अलग-अलग तरह के हैंडल और लाइट (एलईडी) लगवाते हैं. नई बुलेट में जो साइलेंसर लगे आते हैं, उनमें ज्यादा आवाज नहीं होती है जबकि जो लोग बुलेट को मॉडिफाई करवाते हैं, उनकी डिमांड होती है कि ऐसे साइलेंसर लगाए जाएं, जिनकी आवाज ज्यादा हो.