29 साल की एक रॉयल नेवी ऑफिसर विवादों में है. दरअसल लेफ्टिनेंट क्लेयर जेंकिन्स एक एडल्ट वेबसाइट पर अपनी वीडियोज बेचकर पैसा कमा रही हैं और ये वीडियो एक टॉप सीक्रेट न्यूक्लियर बेस पर बना रही हैं. क्लेयर के वीडियो विवादों में आने के बाद इस लोकेशन को लेकर सिक्योरिटी का खतरा मंडरा रहा है.
क्लेयर जिन्हें कैली टेलर के नाम से भी जाना जाता है, उनके कई वीडियो स्कॉटलैंड के शहर ग्लास्गो के फासलेन न्यूक्लियर सबमरीन हेडक्वार्टर में फिल्माए गए हैं. इस मामले में एक सोर्स का कहना था कि 'कमांडर को इस बारे में पता चला तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. यहां कई तरह के सिक्योरिटी रिस्क हो सकते हैं और बाहरी एजेंट इस कपल को किडनैप कर कई गुप्त चीजें हासिल कर सकते हैं.' गौरतलब है कि इस महिला की समुद्र में स्पेशल फोर्स टीमों को तैयार करना है. इसके अलावा उनकी जिम्मेदारी टॉम हॉक क्रूज मिसाइलों को लेकर भी है. वे एक वॉरफेयर ऑफिसर के तौर पर एक सबमरीन को लीड भी कर चुकी हैं.
लेकिन इसके अलावा भी उनकी पर्सनैलिटी का एक और हिस्सा है जिसके बारे में नेवी ऑफिसर्स को हाल ही में पता चला है. वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो ओनली फैंस जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं और इसके जरिए उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. इन वीडियो में वे अपने लवर लियाम डोडिंगटन के साथ नजर आती हैं जो खुद भी नेवी में हैं.
इस बारे में जब ऑफिसर क्लेयर से सवाल-जवाब किए तो उन्होंने अपने साइड- प्रोफेशन के बारे में अपने बॉस को बता दिया हालांकि इसके बावजूद भी उनका बोल्ड वीडियो इंटरनेट पर डालने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ और उन्होंने इस बातचीत के अगले ही दिन एक वीडियो को अपलोड किया था. इस ऑफिसर के ओनली फैंस वेबसाइट के अकाउंट में लिखा था कि मैं 29 साल की हूं और 9 से 5 वाली नौकरी कर रही हूं. हालांकि मुझे कभी-कभी नॉटी होना पसंद है लेकिन मेरी ये हरकतें मुझे कई बार परेशानी में भी डाल देती है. लेकिन इस तरह की परेशानियां मेरे थ्रिल को बढ़ाती हैं.
एक नेवी सोर्स का कहना था कि इस ऑफिसर ने अपने बॉस को ये बता दिया है कि वे अपने खाली समय में क्या करती हैं. हालांकि इस मामले में लोकेशन के चलते सिक्योरिटी एक बड़ा मुद्दा है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और इस मामले में कुछ भी अतिरिक्त कहना अनुचित होगा. अगर इस मामले में हमारे मूल्यों के साथ कोई भी खिलवाड़ करने की कोशिश करता है तो हम उस इंसान पर सख्त एक्शन लेने में गुरेज नहीं करेंगे.