रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हर साल की तरह इस साल भी अपने देश के लोगों को नववर्ष के आगमन के अवसर पर संबोधित किया था. हालांकि एक न्यूज चैनल की गलती के चलते रूस के कुछ क्षेत्रों में पुतिन का आधा कटा चेहरा ही देखने को मिल रहा था. इस वीडियो को जब एक शख्स ने अपने घर पर देखा तो वो हैरान रह गया और उसने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पुतिन की ये तस्वीर इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करने लगी.
रूस के पश्चिमी भाग में स्थित कालिनिनग्रैड शहर में ये न्यूज चैनल मौजूद है. कास्केस मीडिया ग्रुप ने जब पुतिन का न्यू ईयर भाषण दिखाया तो पुतिन की आंखें ही नहीं दिखाई दे रही थीं और उनके चेहरे का सिर्फ निचला हिस्सा ही दिखाई दे रहा था. इस मीडिया ग्रुप ने अपनी गलती के लिए दर्शकों से माफी मांगी है.
इस टीवी स्टेशन के ए़डिटर्स को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने टीवी और इंटरनेट पर इस प्रसारण को हटवा दिया और इसे म्यूजिक से बदलवा दिया. इस चैनल के मालिकों का कहना था कि व्लादिमीर पुतिन की इमेज में हुई गड़बड़ी तकनीकी समस्याओं के चलते हुई है और इस घटना की जांच चल रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी.
पुतिन के भाषण से कुछ मिनटों पहले ही रीजनल गर्वनर ने भी नए साल के लिए मैसेज दिया था लेकिन वो भाषण बिना किसी दिक्कतों के स्क्रीन कर दिया गया था. इसके चलते ऐसे सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या पुतिन का भाषण सिर्फ तकनीकी दिक्कतों का मामला है या फिर उनके खिलाफ हो रहे पॉलिटिकल प्रोटेस्ट्स के चलते ऐसा देखने को मिला है.
बता दें कि बाल्टिक समुद्र के पास लोकेशन होने के चलते कालिनिनग्रैड में सबसे आखिरी में पुतिन का भाषण पहुंचता है. रूस की राजधानी मॉस्को में चलने के एक घंटे बाद पुतिन के भाषण को इस क्षेत्र के लोग सुन पाते हैं. पुतिन ने इस साल कोरोना वायरस के कारण आई दिक्कतों पर बात की थी. साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स की काफी तारीफ की थी.