scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस टीवी शो से इतना 'घबराया' तुर्की का अखबार कि एक्ट्रेसेस के हाथ ही कर डाले ब्लर

फ्रेंड्स
  • 1/5

हॉलीवुड के क्लासिक टीवी शो फ्रेंड्स के प्रसारण को लेकर तुर्की के एक अखबार ने आपत्ति जताई है. इस अखबार का कहना है कि तुर्की में अगर इस शो का प्रसारण होता है तो इससे इस देश के समाज में समलैंगिकता, अनाचार और बच्चों के शोषण जैसी चीजों को बढ़ावा मिल सकता है. ये अखबार सबसे ज्यादा तब सुर्खियों में आया जब इस शो की स्टारकास्ट की सभी तीनों एक्ट्रेसेस के हाथों को ही ब्लर कर दिया गया. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

फ्रेंड्स
  • 2/5

गौरतलब है कि ग्लोबल स्तर पर लोकप्रियता हासिल करने वाले टीवी शो फ्रेंड्स की कहानी छह युवाओं के इर्द गिर्द घूमती है. न्यूयॉर्क में रहने वाले ये सभी लोग कैसे अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जूझते हैं, इस शो में ये काफी फनी और ड्रैमेटिक अंदाज में दिखाया गया है. हालांकि येनियाकिट नाम के इस अखबार ने इस शो के तुर्की वर्जन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

फ्रेंड्स
  • 3/5

इस अखबार ने एक आर्टिकल छापा है जिसमें लिखा था कि नेटफ्लिक्स हमारे युवाओं को फ्रेंड्स जैसे भ्रष्ट टीवी शो के सहारे टारगेट करना चाहता है और इस शो के सहारे तुर्की के यंग लोगों में समलैंगिकता, विश्वासघात, ड्रग्स कल्चर और बच्चों के यौन शोषण को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है और नेटफ्लिक्स एक सुनियोजित तरीके से मुस्लिम समाज को भ्रष्ट करने की कोशिश कर रहा है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
फ्रेंड्स
  • 4/5

इस आर्टिकल में ये भी डिमांड की गई थी कि मीडिया को रेग्युलेट करने वाली तुर्की की स्टेट एजेंसी, रेडियो एंड टीवी सुप्रीम काउंसिल इस मामले में आगे आए और नेटफ्लिक्स के इस शो का तुर्की में प्रसारण होने से रोके. गौरतलब है कि इस अखबार को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के करीब भी माना जाता है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

फ्रेंड्स
  • 5/5

हालांकि इस आर्टिकल में सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कई लोग इस आर्टिकल को दकियानूसी सोच और रूढ़िवादी विचारों से भरा बता रहे हैं वही कई लोग इस आर्टिकल के समर्थन में भी दिखे. हालांकि नेटफ्लिक्स ने अब तक इस आर्टिकल पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ये शो तुर्की में 1 अप्रैल को प्रीमियर होगा. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)  

Advertisement
Advertisement