म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के एक महीने बाद भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही 38 प्रदर्शनकारियों को सेना ने मार गिराया है. इन प्रदर्शनकारियों में एक 19 साल की युवा लड़की भी शामिल है जो अपनी हिम्मत और जज्बे के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने मंडाले में चल रहे प्रोटेस्ट के दौरान इस लड़की के सिर में गोली मारी थी.
कायल सिन नाम की ये प्रदर्शनकारी एक डांसर थीं और ताइक्वांडो चैंपियन थी. म्यांमार में तख्तापलट होने के बाद से ही वे लगातार प्रोटेस्ट्स करने के लिए आ रही थीं. कायल ने नवंबर में ही अपना पहला वोट डाला था. म्यांमार में प्रदर्शन लगातार हिंसक होते जा रहे हैं इसके बावजूद वो घबराती नहीं थीं. कायल के पिता उसके सबसे बड़े समर्थक थे और प्रदर्शन में जाने से पहले कायल की कलाई पर लाल रिबन बांधते थे जो प्रोटेस्ट मूवमेंट का प्रतीक था.
कायल की जिस दिन मौत हुई उस दिन वे कोका-कोला की बोतल लेकर उन लोगों की मदद कर रही थीं जो आंसू गैस के गोलों के चलते परेशान हो रहे थे. कायल ने कुछ प्रदर्शनकारियों को बचाने के लिए आंसू गैस केनिस्टर वापस पुलिस पर भी फेंका था और एक वॉटर पाइप को आंसू गैस से संघर्ष कर रहे प्रदर्शनकारियों पर भी फेंका था.
हालांकि कायल को ये भी पता था कि उनकी मौत हो सकती है. प्रोटेस्ट के लिए निकलने से पहले वे अपना ब्लड ग्रुप की डिटेल्स, एक फोन नंबर और एक मैसेज छोड़ गई थीं. उन्होंने कहा था कि अगर मेरी मौत हो जाती है तो मैं अंगदान करना चाहूंगी. तमाम खतरों के बारे में पता होने के बावजूद 19 साल की ये लड़की बिल्कुल नहीं डरी और अंत तक अपने साथियों की मदद करने की कोशिश करती रही.
कायल हमेशा से ही अपने कपड़ों पर पावरफुल स्लोगन के लिए चर्चा में रहती थीं. एक रैली में उनकी एक ब्लैक जैकेट पर लिखा था- हमें लोकतंत्र चाहिए. म्यांमार को न्याय चाहिए. हमारे वोट की इज्जत करो. इसके अलावा जिस दिन उनकी मौत हुई, उस दिन भी वे अपनी टी-शर्ट पर लिखे स्लोगन के चलते चर्चा में थी. उम्मीद की किरण जगाते इस स्लोगन में लिखा था- सब कुछ ठीक हो जाएगा.
गौरतलब है कि एक फरवरी से म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी सैन्य तख्तापलट को भी खत्म करने की मांग कर रहे हैं और इसके अलावा इन प्रोटेस्टर्स की डिमांड है कि आंग सान सू ची समेत चुने हुए सरकारी नेताओं को रिहा किया जाए. इन नेताओं को सेना ने सत्ता से बेदखल कर जेल में बंद कर दिया है. (सभी फोटो क्रेडिट: रायटर्स)