scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK शख्स ने फिल्मी स्टाइल में इंटरनेट की मदद से ढूंढा भारतीय का पर्स, वायरल

Pak man finds wallet
  • 1/7

इंटरनेट और सोशल मीडिया कितने पावरफुल माध्यम के तौर पर उभरे हैं, ये एक बार फिर देखने को मिला जब पाकिस्तानी मूल के एक शख्स ने सड़क पर पड़े बटुए के बारे में सोशल मीडिया पर लिखना शुरू किया और कुछ समय बाद ही इस बटुए के मालिक को भी ढूंढ निकाला. सोशल मीडिया पर ये घटना काफी वायरल हो रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Pak man finds wallet
  • 2/7

गाजी तैमूर नाम के इस शख्स को लंदन की शोरेडिच हाई स्ट्रीट पर एक पर्स पड़ा हुआ मिला था. उन्होंने इस ब्राउन रंग के बटुए को देखने के बाद उसे इसके मालिक को सौंपने का मन बना लिया था और वे लाइव ट्वीट्स के सहारे अपने फॉलोअर्स को बताने लगे कि वे इस पर्स को उसके मालिक के पास पहुंचाने में कामयाब रहे या नहीं. (फोटो क्रेडिट: ghazi taimur)

Pak man finds wallet
  • 3/7

तैमूर ने इस वॉलेट में देखने के बाद मालूम किया कि ये किसी राहुल नाम के शख्स का बटुआ है. उन्होंने इसके बाद गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस शख्स को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. हालांकि लिंक्डइन का इस्तेमाल करने पर उन्हें थोड़ी सफलता हासिल हुई. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Pak man finds wallet
  • 4/7

तैमूर ने इसके बाद ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- लिंक्डइन के मुताबिक राहुल यूके की एक फूड कंपनी के लिए काम करते हैं. अब मैं इस कंपनी के हेड ऑफिस को कॉल करने जा रहा हूं और गूगल मैप्स के सहारे इस कंपनी का हेड ऑफिस ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं. (फोटो क्रेडिट: ghazi taimur)

Pak man finds wallet
  • 5/7

तैमूर ने इसके बाद इस कंपनी की बिल्डिंग का पता लगा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने आपकी तुलना किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी की जो अपने खोए हुए प्रेमी को ढूंढ रही है. तैमूर ने लिखा- चूंकि राहुल कई रोमैंटिक बॉलीवुड फिल्मों में मेन हीरो का नाम रहा है, इसलिए जब मुझे इस बटुए के मालिक का नाम पता चला तो मुझे ये आइडिया आया. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Pak man finds wallet
  • 6/7

तैमूर इसके बाद राहुल की ऑफिस वाली बिल्डिंग में पहुंचे. तैमूर ने उनकी तस्वीर भी क्लिक की. तैमूर ने अपने ट्वीट में लिखा- राहुल हैरान थे कि मैं उनका वॉलेट लेकर उनके पास तक पहुंचा हूं. वे काफी खुश भी थे. सोशल मीडिया पर भी भारत और पाकिस्तान के कई लोगों ने इस घटना पर कई प्रतिक्रियाएं दीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Pak man finds wallet
  • 7/7

एक महिला ने लिखा- मुझे ये दिलवाले स्टायल स्टोरी पसंद आई. ट्विटर पर डिप्रेसिंग न्यूज के मुकाबले ये कहीं ज्यादा बेहतर था. वेल डन. हमें ऐसी ही और कहानियों की जरूरत है. वही तैमूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर अजनबी लोग अगर ऑफलाइन और ऑनलाइन एक दूसरे की मदद करने लगें तो मुझे यकीन है कि हम एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Advertisement