scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PAK चायवाले की तरह ही लुक्स के चलते वायरल हो रही ये महिला कसाई

butcher woman viral
  • 1/8

कुछ सालों पहले पाकिस्तान में एक चायवाला अपने लुक्स के चलते काफी लोकप्रिय हो गया था. ताइवान की रहने वाली एक युवती की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. चार्लेन ज्हांग कुछ सालों पहले अपने परिवार के पोर्क स्टॉल पर काम कर रही थीं और एक कस्टमर ने चुपके से उनकी तस्वीर क्लिक कर वायरल कर दी थी. 

butcher woman viral
  • 2/8

पाकिस्तानी चायवाले की तरह ही मीट का काम करने वाली चार्लेन को जबरदस्त सुर्खियां मिलने लगी थीं लेकिन चार्लेन अपने इस 'स्टारडम' से काफी असहज थीं क्योंकि कई लोग उनके लुक्स के साथ ही उनकी बॉडी को लेकर भी कमेंट्स पास कर रहे थे. चार्लेन इसलिए भी मशहूर हुई थीं क्योंकि वे एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा थीं जो अक्सर पुरुष प्रधान मानी जाती रही है. 

butcher woman viral
  • 3/8

वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में चार्लेन ने कहा- जब मेरी तस्वीर वायरल हुई तो मुझे युवा और खूबसूरत कहा गया. मुझे लगा ये बेहद बेतुका है. मैं इसके बाद घर पर ही छिपकर रहने लगी क्योंकि मैं जब भी दुकान पर जाती थी तो कोई ना कोई जर्नलिस्ट छिपकर मेरी तस्वीर लेने की कोशिश करता था.
 

Advertisement
butcher woman viral
  • 4/8

उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस तरह के अटेंशन की ना तो आदत थी और ना ही जरूरत. लेकिन फिर दोस्तों और परिवार से बातचीत के बाद मैंने अपनी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेरे दोस्तों और परिवार ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया और मैं मीडिया एक्सपोजर के जरिए अपने परिवार का बिजनेस बेहतर करना चाहती थी. 
 

butcher woman viral
  • 5/8

गौरतलब है कि चार्लेन अपने परिवार के पोर्क बिजनेस में नहीं आना चाहती थीं. हालांकि, जब उनकी दादी की तबीयत खराब हुई तो उन्होंने अस्थायी तौर पर ये काम करना शुरु किया. लेकिन चार्लेन के वायरल हो जाने के बाद उन्होंने इस फील्ड में ही रहना बेहतर समझा ताकि उनके परिवार के बिजनेस को फायदा पहुंच सके. 
 

butcher woman viral
  • 6/8

चार्लेन अब ताइवान की सबसे लोकप्रिय पोर्क बिजनेसमैन बन चुकी हैं. उन्होंने कहा- मैं अब भी अपने आप को कसाई कहलाना पसंद करती हूं और मुझे मीडिया में प्रिसेंस जैसे टाइटल्स काफी बेतुके लगते हैं क्योंकि इससे साफ झलकता है कि मेरी जॉब की वैल्यू नहीं है जबकि मैं अपनी जॉब को पसंद करती हूं. 

butcher woman viral
  • 7/8

हालांकि, वे लंबे समय तक इस प्रोफेशन में नहीं रहना चाहती हैं. चार्लेन ने कहा कि मेरे पिता ही इस बिजनेस के बॉस हैं. अगर वे काम छोड़ देते हैं तो मैं भी काम छोड़ दूंगी. ये वैसे भी काफी हेक्टिक है. मुझे इस प्रोफेशन के सहारे काफी मीडिया एक्सपोजर मिला है लेकिन मैं अपनी लाइफ एक्सप्लोर करना चाहती हूं.  
 

butcher woman viral
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: Caijie Charlene (Dongmen Xinyi Butcher Shop)

Advertisement
Advertisement