scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'कर्मचारी संग रिलेशन में थे बिल गेट्स, डेट पर चलने का देते थे ऑफर'

bill gates divorce controversy
  • 1/9

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स ने हाल ही में अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स से तलाक लेने की घोषणा की थी लेकिन इसके बाद से ही उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिल गेट्स ने शादीशुदा होने के बावजूद कुछ महिला कर्मचारियों को डेट पर चलने के लिए पूछा था. वहीं, एक महिला कर्मचारी के साथ गेट्स रोमांटिक रिलेशनशिप में भी रहे थे.

bill gates divorce controversy
  • 2/9


इस रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि साल 2000 में बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में काम करने वाली एक इंजीनियर कर्मचारी के साथ रिलेशनशिप में थे. इस अफेयर का खुलासा तब हुआ था जब इस महिला ने साल 2019 में कंपनी के बोर्ड को खत लिखकर इस अफेयर की डिटेल्स शेयर की थी. बता दें कि बिल और मेलिंडा ने साल 1994 में शादी रचाई थी.
 

bill gates divorce controversy
  • 3/9

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद कंपनी की एक बोर्ड कमिटी ने इस मामले की जांच शुरू की थी. इस पूरी जांच के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारी को पूरा सपोर्ट दिया था. हालांकि जांच पूरी होने से पहले ही बिल गेट्स ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था. डब्ल्यूएसजे से बातचीत में कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा था कि उनके इस्तीफे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था. 

Advertisement
bill gates divorce controversy
  • 4/9

साल 2020 में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड से इस्तीफा दिया था और इसी दिन उन्होंने बर्कशायर हैथवे के बोर्ड से भी इस्तीफा दिया था जिसे बिल गेट्स के दोस्त और दुनिया के सबसे मशहूर इंवेस्टर वॉरेन बफेट चलाते हैं. बिल गेट्स ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वे सत्य नडेला के टेक एडवाइजर बने रहेंगे.

bill gates divorce controversy
  • 5/9



गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बिल गेट्स शादीशुदा होने के बावजूद कुछ महिलाओं को डेट के लिए पूछ चुके थे. इनमें माइक्रोसॉफ्ट तथा बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में काम करने वाली महिलाएं शामिल हैं. हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उन्होंने कभी किसी महिला पर दबाव नहीं डाला.  
 

bill gates divorce controversy
  • 6/9


बिल गेट्स ने साल 2006 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की एक कर्मचारी की प्रेजेंटेशन देखने के बाद ये फैसला लिया था.  बिल ने इसके बाद महिला को ईमेल किया था कि अगर आप इस बात को लेकर असहज महसूस करती हैं तो कल्पना कीजिए कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. ये महिला भी गेट्स की बात मानते हुए आगे बढ़ गईं और दोनों के बीच प्रोफेशनल संबंध बने रहे. 

bill gates divorce controversy
  • 7/9

वही न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ बातचीत में एक और महिला ने कहा कि मैं बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में काम कर चुकी हूं और जब हम एक वर्क ट्रिप के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे, तब बिल गेट्स ने मुझसे कहा था मैं तुमसे काम से बाहर भी मिलना चाहूंगा. क्या तुम मेरे साथ डिनर पर चलोगी? 

bill gates divorce controversy
  • 8/9

इस महिला ने आगे कहा कि मुझे उनकी बात सुनकर थोड़ा असहज महसूस हुआ था लेकिन मैंने उस बात को हंसी में टाल दिया था और बात आई-गई हो गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात को लेकर किसी तरह के सबूत नहीं हैं कि जिन महिलाओं ने बिल गेट्स के ऑफर को ठुकराया, उन्हें किसी भी तरह की प्रोफेशनल परेशानियों का सामना करना पड़ा हो. 
 

bill gates divorce controversy
  • 9/9

वही इस मामले में बिल गेट्स की प्रवक्ता ब्रिजिट आर्नोल्ड ने भी अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मामले में कई तरह की अफवाहें और झूठी चीजें मीडिया में चल रही हैं. ये दिन प्रतिदिन काफी अजीबोगरीब होती जा रही हैं और जिन लोगों को इन परिस्थितियों को लेकर कुछ पता नहीं है, वे इस मामले में स्रोत बन रहे हैं. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement