scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

1800 करोड़ की लॉटरी जीत गई थी 19 साल की छात्रा, पर टिकट खरीदना ही भूल गई!

रेचल और उनका बॉयफ्रेंड
  • 1/5

इंग्लैंड में रहने वाली 19 साल की एक स्टूडेंट की जिंदगी पूरी तरह से पलटने की कगार पर थी लेकिन एक छोटी सी गलती के चलते उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा. इस छात्रा ने 182 मिलियन पाउंड्स यानी लगभग 1800 करोड़ का जैकपॉट जीत ही लिया था लेकिन इस स्टूडेंट के साथ एक बड़ी त्रासदी हो गई.(फोटो क्रेडिट: रेचल केनेडी इंस्टाग्राम)

रेचल केनेडी
  • 2/5

ब्राइटन यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रैजुएट की पढ़ाई कर रहीं रेचल केनेडी हर हफ्ते एक ही नंबर्स के साथ खेला करती थीं और इस हफ्ते उनके नंबर पर जैकपॉट लगा था. हर्टफोर्डशायर में रहने वाली रेचल केनेडी ने कहा कि उन्हें जब ये पता चला तो वे खुशी के मारे झूम रही थीं लेकिन जल्द ही उनकी ये खुशी काफूर हो गई क्योंकि रेचल ने इस हफ्ते का टिकट खरीदा ही नहीं था. (फोटो क्रेडिट: रेचल केनेडी इंस्टाग्राम)

रेचल का टिकट
  • 3/5

रेचल ने कहा कि वो अपनी यूनिवर्सिटी के काम को लेकर बहुत ज्यादा बिजी थी और यही वजह है कि उसके दिमाग से वीकली लॉट्री टिकट को खरीदने का ख्याल निकल गया था. रेचल के बॉयफ्रेंड लियाम ने ट्विटर पर इस त्रासदी को साझा किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा- जब आपकी गर्लफ्रेंड यूरो मिलियन ना खेलने का फैसला करे और उनकी लॉटरी लग जाए. (फोटो सोर्स: ट्विटर)

Advertisement
रेचेल का टिकट
  • 4/5


लियाम ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की थी. इस फोटो में रेचल के उस टिकट को देखा जा सकता है जो उन्होंने पिछले हफ्ते खरीदा था और इस लॉटरी पर भी वही नंबर्स छपे थे जो इस बार जैकपॉट के लिए लकी नंबर साबित हुए. गौरतलब है कि फ्राइडे यूरोमिलियन्स जैकपॉट को स्विट्जरलैंड का एक शख्स हासिल करने में कामयाब रहा. (फोटो सोर्स: ट्विटर)

रेचेल अपने बॉयफ्रेंड के साथ
  • 5/5

रेचल ने लैड बाइबल के साथ बातचीत में कहा मुझे लगता है कि दुनिया में कोई भी चीज होती है तो उसके पीछे कोई ना कोई कारण होता है. मैं उम्मीद करती हूं कि ये लॉटरी जिसने भी जीती होगी, उसे इन पैसों की सख्त जरूरत होगी. ये हालांकि काफी निराश कर देने वाला है. पर मुझे मालूम है कि मैं इस घटना को जल्द भूल जाऊंगी. (फोटो क्रेडिट: रेचेल केनेडी इंस्टाग्राम)
 

Advertisement
Advertisement