scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बार-पब और रेस्टोरेंट्स से दूरी बना सकते हैं लोग, ऐसी हो सकती है कोरोना के बाद की दुनिया

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/6

कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. जहां इस वायरस के चलते लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ी है वहीं कई देशों की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है लेकिन ये असर सिर्फ जान-माल तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसने लोगों को साइकोलॉजिकल स्तर पर भी प्रभावित किया है. एक सर्वे में कई लोगों का कहना है कि कोरोना के बाद भी वे अपनी लाइफ सामान्य तरीके से नहीं जी पाएंगे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/6

साल 2020 को कई मायनों में सबसे त्रासदी भरा साल साबित करने वाली इस महामारी के चलते दुनिया के कई हिस्सों में लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ा. अब इंग्लैंड में 2000 लोगों के सर्वे में सामने आया है कि ये वायरस कई लोगों को मानसिक स्तर पर भी नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर चुका है और इनमें से कई ऐसे हैं जो कोरोना महामारी खत्म होने के बाद भी अपनी लाइफ में सोशल डिस्टेंसिंग को ज्यादा से ज्यादा महत्व देंगे.(फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/6

विजन डायरेक्ट नाम की संस्था ने 2 हजार लोगों पर रिसर्च किया है. इस रिसर्च में 80 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे अब दूसरे लोगों के साथ अपनी चीजों को शेयर करने से बचेंगे. इसके अलावा इस सर्वे में 73 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे हमेशा उन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की कोशिश करेंगे जिन्हें वे नहीं जानते हैं.(फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/6

इसके अलावा किसी स्टोर में मेकअप सैंपल चेक, किसी दूसरे व्यक्ति का लिप बाम और लाइन में किसी शख्स के करीब खड़ा होने जैसी कई गतिविधियां भी हैं जिन्हें लेकर कोरोना काल से पहले तक लोग खास सतर्कता नहीं बरतते थे लेकिन इस सर्वे में सामने आया कि कई लोग इन चीजों को लेकर भी अब काफी सचेत रहेंगे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/6

इसके अलावा एक तिहाई लोगों का ये भी कहना था कि वे किसी दूसरे व्यक्ति का सैंडविच टेस्ट करने से मना कर देंगे. वहीं एक चौथाई लोगों ने कहा कि वे किसी और के बैग को टच नहीं करेंगे. 25 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे फिर दोबारा किसी बिजी पब या बार में नहीं जाना चाहेंगे चाहे कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध ही क्यों ना खत्म हो जाए वही 21 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे भीड़भाड़ वाले रेस्टोरेंट्स से दूरी बनाएंगे. (फोटो क्रेडिट:Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 6/6

इस रिसर्च को विजन डायरेक्ट ने अंजाम दिया है. इस संस्था में काम करने वाली रेबेका स्ट्रॉस का कहना था कि अपने पास ही में हैंड सैनिटाइजर्स रखना, सर्दी-जुकाम होने पर घर से काम करना और नाक या आंख छूने के बाद हाथ धोना जैसी कई ऐसी पॉजिटिव आदतें हैं जो हम इस महामारी के खत्म होने के बाद भी जारी रख सकते हैं. (फोटो क्रेडिट:Getty Images)

Advertisement
Advertisement