scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मैं कोरोना हूं...तुम्हारे घर आया हूं...लिफाफे से मचा हड़कंप

मैं कोरोना हूं...तुम्हारे घर आया हूं...लिफाफे से मचा हड़कंप
  • 1/5
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया दहली हुई है लेकिन ऐसे समय में भी कुछ खुराफाती लोग, खुराफात करने से बाज नहीं आ रहे. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई में देखने को मिला. हरदोई में एक मकान के बाहर एक संदिग्ध लिफाफा मिला जिस पर लिखा था, "मैं कोरोना हूं, तुम्हारे घर आ गया हूं."
मैं कोरोना हूं...तुम्हारे घर आया हूं...लिफाफे से मचा हड़कंप
  • 2/5
हरदोई जिले में एक मकान के बाहर बुधवार को एक संदिग्ध लिफाफा पड़ा मिला. लिफाफे के अंदर एक दो रुपये का नोट और लिफाफे पर लिखा था, "मैं कोरोना हूं, तुम्हारे घर आ गया हूं."

मैं कोरोना हूं...तुम्हारे घर आया हूं...लिफाफे से मचा हड़कंप
  • 3/5
घर के मालिक ने जैसे ही इस लिफाफे के ऊपर ये लिखा देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्हें लगा कि कहीं किसी ने दो रुपये के नोट को ही कोरोना से संक्रमित करके नहीं भेज दिया हो.

Advertisement
मैं कोरोना हूं...तुम्हारे घर आया हूं...लिफाफे से मचा हड़कंप
  • 4/5
घर के मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लिफाफे को अपने कब्जे में लिया.

मैं कोरोना हूं...तुम्हारे घर आया हूं...लिफाफे से मचा हड़कंप
  • 5/5
हरदोई एएसपी ज्ञानजय सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि पुलिस पूरे मामले को किसी खुराफाती की खुराफात से जोड़कर देख रही है. जल्द ही इस बात का पता लगा लिया जाएगा कि यह हरकत किसने और क्यों की है.

Advertisement
Advertisement