scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जंगल से निकल अचानक सड़क पार करने लगा बाघ, लग गया जाम

जंगल से निकल अचानक सड़क पार करने लगा बाघ, लग गया जाम
  • 1/7
लॉकडाउन का असर अब जंगल के बीच से निकलने वाली सड़कों पर दिख रहा है. लॉकडाउन की वजह से इन सड़कों पर टाइगर खुले आम होकर घूमते थे लेकिन अब यहां लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है. लिहाजा अब लोगों को सड़क पर टहलते बाघ दिख रहे हैं.
जंगल से निकल अचानक सड़क पार करने लगा बाघ, लग गया जाम
  • 2/7
पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के अंदर से गुजरने वाली सड़क माधोटांडा-पीलीभीत रोड पर राहगीरों को एक बाघ रोड पर टहलता मिल गया तो सड़क के दोनों तरफ लोग अपने अपने वाहनों से नीचे उतर कर वीडियो बनाने लगे.
जंगल से निकल अचानक सड़क पार करने लगा बाघ, लग गया जाम
  • 3/7
बाघ दोनों तरफ खड़ी भीड़ से चंद कदम की दूरी पर था, लेकिन बाघ से कोई डर नहीं रहा था. बाघ भी भीड़ के सामने टहलता रहा. कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Advertisement
जंगल से निकल अचानक सड़क पार करने लगा बाघ, लग गया जाम
  • 4/7
सड़क के दोनों तरफ एक बोर्ड पर लिखा हुआ है, "सावधान, मैं सड़क पार कर रहा हूं." और ये लिखा हुआ गुरुवार सही साबित हो गया, जब बाघ सड़क पर टहलता मिला.
जंगल से निकल अचानक सड़क पार करने लगा बाघ, लग गया जाम
  • 5/7
सड़क पर बाघ काफी देर तक रुका रहा. बाघ के सड़क पर होने की सूचना पुलिस और पीलीभीत टाइगर रिज़र्व को दी गई. कुछ ही देर में रिछोला चौकी की पुलिस और माला रेंज के वनकर्मी मौके पर आ गए और लोगों को रोक कर बाघ को सड़क से जंगल की तरफ मोड़ दिया.
जंगल से निकल अचानक सड़क पार करने लगा बाघ, लग गया जाम
  • 6/7
जब से लॉकडाउन शुरू हुआ था तब से लगातार जानवर जंगलों से बाहर आकर सड़कों पर घूमते देखे जा रहे थे लेकिन अब आवाजाही में छूट मिली है जिसकी वजह से बाघ सड़क पर टहलता मिल गया. अब लोग वीडियो बना कर इसे खूब वायरल कर रहे हैं.
सड़क पर टहलता दिखा बाघ, चंद कदमों पर भीड़ बनाती रही वीडियो
  • 7/7

Advertisement
Advertisement