scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मां का पता नहीं बताने पर बेटी के शरीर में उतारी 20 गोलियां, खुद को बताया मानसिक बीमार

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/5

तुर्की में एक शख्स पर आरोप है कि उसने पहले अपनी बेटी की कार को टक्कर मारी और उसके शरीर में 20 गोलियां उतार दीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लड़की ने अपने पिता को ये बताने से मना कर दिया था कि उसकी मां कहां पर है जिसके बाद ये शख्स आग-बबूला हो गया और अपनी ही बेटी को जघन्य तरीके से मार दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/5


69 साल के मुस्तफा अली यीलमाज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. मुस्तफा की 28 साल की बेटी और जनरल प्रैक्टिश्नर गुलनूर यीलमाज अपने दो दोस्तों के साथ बालिकेसर से एंताल्या परीक्षा देने के लिए जा रही थी. लेकिन उसके पिता को उसकी लोकेशन की पूरी जानकारी थी क्योंकि मुस्तफा ने गुलनूर की कार में एक जीपीएस डिवाइस लगाया हुआ था.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5


मुस्तफा को जीपीएस डिवाइस के चलते अपनी बेटी की लोकेशन के बारे में आसानी से अंदाजा हो गया था और उसने अपनी बेटी की कार में टक्कर मार दी थी और उसे कार से खींचते हुए बाहर निकाला.  स्थानीय मीडिया के अनुसार, जब मुस्तफा ने गुलनूर से उसकी मां के बारे में पूछा तो उसने बताने से मना कर दिया. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

इसके बाद मुस्तफा ने गुलनूर पर 20 गोलियां दाग दीं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, इनमें से 11 गोलियां इस लड़की के सिर में मारी गई थीं. मुस्तफा मौके से फरार हो गया लेकिन स्थानीय पुलिस ने उसे पिस्तौल के साथ अरेस्ट कर लिया है.  इस घटना के बाद मुस्तफा की पत्नी ने उसे तलाक दे दिया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5


रिपोर्ट्स के अनुसार, अरेस्ट होने के बाद मुस्तफा ने अपने आपको मानसिक तौर पर अस्वस्थ बताया है और उसकी मेडिकल जांच होनी अभी बाकी है. गौरतलब है कि तुर्की में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. तीन साल पहले एक शख्स ने अपनी पत्नी को एक पहाड़ी क्षेत्र से नीचे धक्का दे दिया था क्योंकि वो अपनी पत्नी के इंश्योरेंस के पैसों पर कब्जा जमाना चाहता था. 

Advertisement
Advertisement