scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोबी की मौत कैसे होगी, 8 साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी

कोबी की मौत कैसे होगी, 8 साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी
  • 1/5
दुनिया के चर्चित और महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की 26 जनवरी को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. उनकी मौत पर देश-दुनिया के तमाम लोगों ने दुख जताया. लेकिन क्या आपको पता है कि आज से करीब 8 साल पहले ही किसी ने उनकी हेलिकॉप्टर के जरिए ही मौत की भविष्यवाणी कर दी थी.
कोबी की मौत कैसे होगी, 8 साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी
  • 2/5
@dotNoso नाम के ट्विटर यूजर ने 14 नवंबर 2012 में ही इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि कोबी ब्रायंट की मौत एक हेलिकॉप्टर क्रैश में होगी. भविष्यवाणी सच होने के बाद अब 8 साल पुराना वह ट्वीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कोबी की मौत कैसे होगी, 8 साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी
  • 3/5
ट्विटर यूजर की भविष्यवाणी सही होने के बाद अब लोग ट्विटर पर उसे टैग कर अपने जीवन की कई चीजें पूछ रहे हैं वहीं कई लोगों ने इस पर मीम्स भी बनाए हैं. बता दें कि 41 साल के कोबी ब्रायंट की मौत अमेरिका के कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई है. कोबी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे उसमें उनकी 13 वर्षीय बेटी भी सवार थी.
Advertisement
कोबी की मौत कैसे होगी, 8 साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी
  • 4/5
कोबी के निधन से प्रशसंकों में भारी शोक की लहर है. उन्हें बास्केटबॉल का जादूगर भी कहा जाता था. उन्होंने रिकॉर्ड कमाई के साथ बास्केटबॉल से संन्यास लिया था.
कोबी की मौत कैसे होगी, 8 साल पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी
  • 5/5
कोबी ब्रायंट ने एनबीए में 20 साल के अपने बास्केटबॉल क‌रियर के दौरान 5 हजार करोड़ रुपये से भी काफी अधिक की कमाई की थी. अपने करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.


Advertisement
Advertisement