scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

103 साल के इस पूर्व एयरफोर्स अधिकारी की लंबी उम्र का राज- हर शाम एक बीयर

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/5

अमेरिका में रहने वाले पूर्व एयरफोर्स अधिकारी एंड्रयू स्लेवोनिक हाल ही में 103 साल के हुए हैं. उन्होंने दिसंबर के पहले हफ्ते में अपना बर्थ डे मनाया था. द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाले एंड्रयू अपनी एक आदत के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल वे हर शाम एक बीयर पीते हैं और अपनी लंबी उम्र का क्रेडिट भी इस बीयर को दे चुके हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/5

एंड्रयू स्लेवोनिक हर शाम 4 बजे आराम से बैठकर अपनी फेवरेट बीयर कूर्स लाइट का आनंद उठाते हैं. वे साल 1996 से ऐसा कर रहे हैं. एंड्रयू के बेटे बॉब ने फॉक्स न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि साल 1996 से वे रेग्युलर कूर्स बीयर पीने लगे थे और अब 24 साल और 100 से ज्यादा उम्र होने के बाद भी वे हर शाम बीयर पीते हैं. मुझे लगता है कि उनकी लंबी उम्र का राज भी बीयर ही है. 
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5

बॉब ने कहा कि साल 1996 में उन्होंने कूर्स बीयर पीना शुरू किया. इसके 9 साल बाद यानी साल 2005 में उन्होंने कूर्स लाइट पीना शुरू कर दिया था. मुझे लगता है कि ये मेरी वजह से ही हुआ है क्योंकि मैं पिछले 25 सालों से कूर्स लाइट बीयर पी रहा हूं और शायद उन्होंने मेरी देखा-देखी इस बीयर को स्टार्ट किया हो लेकिन एक बात तय है कि उन्हें अपनी बीयर से काफी लगाव है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

दो साल पहले एंड्रयू ने कूर्स बीयर्स को लेकर अपना प्यार को टीवी पर जगजाहिर किया था जिसके बाद से वे काफी लोकप्रिय हो गए थे. इसके बाद इस बीयर कंपनी ने एक कूर्स लाइट फ्रीज एंड्रयू को भेंट किया था. इस फ्रीज में कई बीयर रखी हुई थीं. इसके अलावा एंड्रयू और उनके परिवार के लिए काफी मर्चेंडाइज भी गिफ्ट में दी गई थी. एंड्रयू को काफी लोग पहचानने भी लगे हैं और वे भी लोकल स्तर पर सेलेब्रिटी का स्टेटस पाकर काफी खुश हैं. 
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5

इस साल 1 दिसंबर को एंड्रयू ने अपना 103वां जन्मदिन मनाया है. कोरोना वायरस के चलते एक रेग्युलर बर्थ डे पार्टी काफी मुश्किल थी लेकिन उन्हें सरप्राइज देने के लिए उनके दौर के कई वरिष्ठ सेना के अधिकारी पहुंचे थे. 

Advertisement
Advertisement