scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

11 साल के बच्चे को बहुत मारते थे पेरेंट्स, महिला वेटर ने सीक्रेट नोट के सहारे यूं बचाई जान

फ्लेविन कारवाल्हो
  • 1/5

अमेरिका में एक महिला ने अपनी जॉब के दौरान 11 साल के एक बच्चे की जान बचाई है. दरअसल इस लड़के को उसकी मां और सौतेला बाप बहुत मारते थे और उसके चेहरे और हाथ पर चोट के निशान थे. इस महिला वेटर ने स्थिति को भांपते हुए इस बच्चे को मदद के लिए पूछा और फिर काफी सूझबूझ के सहारे उसने इस बच्चे के पेरेंट्स को अरेस्ट करा दिया. 

टिमोथी
  • 2/5

अमेरिका के ओरलैंडो में फ्लेविन कारवाल्हो मिसेस पोटैटो रेस्टोरेंट में काम कर रही थीं. नए साल की शुरुआत में इस रेस्टोरेंट में एक कपल अपने बच्चे के साथ आया था. 31 साल की क्रिस्टन स्वैन और 34 साल के टिमोथी के साथ उनका बच्चा काफी सहमा हुआ लग रहा था.(फोटो साभार: Orange County Corrections Dept.)

कारवाल्हो का नोट
  • 3/5

कारवाल्हो ने स्थानीय मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि मुझे लग रहा था कि कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ तो है क्योंकि जब ये तीनों रेस्टोरेंट में आए तो दोनों माता-पिता ने खाना लिया लेकिन बच्चे के लिए कुछ भी ऑर्डर नहीं किया गया था. इसके बाद इस बच्चे के पिता ने मुझे कहा कि उनका बेटा घर पर खाना खाएगा. मैंने देखा कि इस बच्चे के चेहरे और हाथों पर जख्म के निशान थे.

Advertisement
क्रिस्टन
  • 4/5

कारवाल्हो को एहसास हुआ कि इस बच्चे की मदद करनी चाहिए. उन्होंने सीक्रेट तरीके से इस बच्चे को एक नोट पास किया जिसमें लिखा था कि क्या तुम्हें मदद की जरूरत है. कारवाल्हो के मैसेज देखने के बाद इस बच्चे ने भी इशारा किया कि उसे हेल्प चाहिए. इसके बाद कारवाल्हो ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इस बच्चे के पेरेंट्स को पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया गया.  (फोटो साभार: Orange County Corrections Dept.)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5

पुलिस ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है जिसमें कारवाल्हो को कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मुझे इस लड़के की चिंता हो रही है और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. क्या आप मुझे कोई सलाह दे सकते हैं? मैं इस मामले में क्या कर सकती हूं? इस लड़के के चेहरे और हाथों पर जख्म के निशान हैं और ये खा भी नहीं रहा है मगर बाकी लोग खा रहे हैं.' वही इस बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसके साथ काफी हिंसा होती थी. विल्सन उसे बहुत मारती थी. एक बार उसे उल्टा लटका दिया था. इस लड़के को जब अस्पताल ले जाया गया तो उसका वजन सामान्य से 10 किलो कम भी था और ये काफी डिप्रेस रहने लगा था.

Advertisement
Advertisement