scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन की इस सहकर्मी के चलते हुआ बिल गेट्स का तलाक? महिला ने दिया जवाब

Chinese woman bill gates
  • 1/9

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स से तलाक लेने जा रहे हैं. अभी तक इस बहुचर्चित तलाक के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इस बीच एक महिला का नाम सामने आ रहा है. खबरों के मुताबिक यही महिला बिल और मेलिंडा के तलाक की वजह है. (फोटो क्रेडिट: Weibo)
 

Chinese woman bill gates
  • 2/9

कई ऑनलाइन अफवाहों के मुताबिक, बिल और चीन की रहने वाली महिला ज्हे शेली वान्ग का अफेयर चल रहा था. हालांकि इन अफवाहों के बढ़ने पर वान्ग खुद सामने आई हैं और उन्होंने चीन की लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट वाईबू पर अपना पक्ष रखा है और इन अफवाहों का खंडन किया है. (फोटो क्रेडिट: Weibo)

Chinese woman bill gates
  • 3/9

वॉन्ग ने चीन की मंदारिन भाषा में लिखा कि मुझे लगा था कि ये अफवाहें अपने आप खत्म हो जाएगी क्योंकि ये अफवाहें बे- सिर-पैर की हैं लेकिन मुझे नहीं मालूम था कि ये इतनी ज्यादा बढ़ती चली जाएंगी. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया और इन अफवाहों को खत्म करने में मदद की. (फोटो क्रेडिट: Weibo)

Advertisement
Chinese woman bill gates
  • 4/9

बता दें कि ज्हे शेली वान्ग 36 साल की हैं और वे चीन से अमेरिका आ गई थीं.  वे फिलहाल सिएटल शहर में रहती है और उन्होंने शादी नहीं की है. वे एक प्रोफेशनल ट्रांसलेटर हैं और वे गेट्स फाउंडेशन के अलावा येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लिए भी काम कर चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट: Weibo)

chinese woman bill gates
  • 5/9

वॉन्ग ने ब्रिगहम यंग यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और उन्हें मंदारिन, इंग्लिश और केंटोनेस भाषा आती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने गेट्स फाउंडेशन के साथ फ्रीलॉन्स के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वे कोरोना काल से पहले तक अमेरिका और शंघाई की फ्लाइट्स में भी काम कर चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)

chinese woman bill gates
  • 6/9

वॉन्ग के दोस्त ली ने इस मामले से जुड़ा एक ब्लॉग पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि वॉन्ग मेरी पुरानी सहकर्मी और दोस्त है. वो एक ऐसी महिला हैं जिनसे मैं काफी प्रेरणा लेता हूं. मैं कभी विश्वास नहीं कर सकता है कि वे दूसरे लोगों की शादीशुदा जिंदगी में खलल डालने की कोशिश कर सकती हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

chinese woman bill gates
  • 7/9

इस मामले में वॉन्ग की दोस्त ली ने ये भी कहा कि वॉन्ग बेहद महत्वाकांक्षी हैं और वे कई तरह के काम करने के बावजूद अपने आपको पुश करने की कोशिश करती हैं. उन्होंने दो साल पहले पायलट का लाइसेंस भी हासिल किया था और वे पायलट ट्रेनिंग भी पूरी कर चुकी हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

chinese woman bill gates
  • 8/9

गौरतलब है कि बिल गेट्स के तलाक की घोषणा के साथ ही टाइम मैगजीन का एक आर्टिकल वायरल होने लगा था और इसके चलते उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई थीं. इस आर्टिकल में लिखा था कि बिल गेट्स का अपनी पत्नी के साथ एक अजीबोगरीब करार था.(फोटो क्रेडिट: Getty Images)

chinese woman bill gates
  • 9/9

इस करार के मुताबिक, बिल गेट्स हर साल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड एन विनब्लेड से मिलने के लिए एक सीक्रेट बीचहाउस जाया करते थे. न्यूयॉर्क पोस्ट ने हाल ही में इस सीक्रेट बीचहाउस की तस्वीरें जारी की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये बीचहाउस एन का है और ये लोकेशन लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement