scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर पब्लिश युवती का पोस्ट, लिखा- इसे पढ़ रहे हैं तो मैं मर चुकी हूं

Yocheved Gourarie
  • 1/5

सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी किस स्तर पर आम लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में एक महिला ने अपने सुसाइड नोट तक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेड्यूल किया और फिर सुसाइड कर लिया. 24 साल की इस महिला के मरने के अगले दिन ये सुसाइड पोस्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ. (फोटो साभार: Yocheved Gourarie इंस्टाग्राम)

Yocheved Gourarie
  • 2/5

न्यूयॉर्क के ब्रूकलीन में रहने वाली योचेवे गोरैरी के इस आखिरी पोस्ट में उनकी खुद की तस्वीर थी और वे सूरज की तरफ देख रही थीं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी शेयर किया था. इस महिला ने अपने इस पोस्ट के सबसे पहले हिस्से में लिखा था कि ये काफी संवेदनशील और शॉकिंग पोस्ट है इसलिए अपने रिस्क पर ही आगे पढ़े. उन्होंने आगे लिखा- अगर आप ये पढ़ पा रहे हैं तो मैं बताना चाहती हूं कि मैं जा चुकी हूं. या फिर मैं किसी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती मिलूंगी तो मैं इस शेड्यूल किए गए पोस्ट को डिलीट भी नहीं कर सकती. जो मैं बिल्कुल नहीं चाहती. (फोटो साभार: Yocheved Gourarie इंस्टाग्राम)

Yocheved Gourarie
  • 3/5

इससे पहले इस महिला के कुछ पोस्ट्स से साफ होता है कि वे एनोरेक्सिया और डिप्रेशन से जूझ रही थीं. वे अपने पोस्ट्स के सहारे मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता भी फैला रही थीं. मई 2019 में उन्होंने लिखा था कि वे अपने डिप्रेशन के लिए हेल्प ले रही हैं. वे पिछले कुछ समय से टिकटॉक पर थेरेपी सेशन्स को लेकर फनी वीडियोज भी बना रही थीं. (फोटो साभार: Yocheved Gourarie इंस्टाग्राम)

Advertisement
Yocheved Gourarie
  • 4/5

इस महिला ने ये भी माना कि एक पब्लिक सुसाइड नोट के चलते पेरेंट्स को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में इस बारे में लिखा है कि मैंने अपने पेरेंट्स के लिए पर्सनल इंस्टाग्राम नोट भी पोस्ट किया है. अगर वे मेरे कारणों को लेकर पब्लिक में बात करना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. मैं इस पब्लिक नोट के सहारे भी उनके लिए कठिनाइयां खड़ी कर रही हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहती हूं. मैं सिर्फ जाते-जाते अपने अंदाज में अपना आखिरी निशां इस दुनिया में छोड़ जाना चाहती हूं. (फोटो साभार: Yocheved Gourarie इंस्टाग्राम)

Yocheved Gourarie
  • 5/5

उन्होंने अपने सुसाइड नोट के अंत में लिखा- आप सब लोगों ने मेरी जिंदगी को खुशियों से भरने की कोशिश की. मुझे सपोर्ट दिया, मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी. आप सबने मुझे बेहतर बनाने के प्रयास किए लेकिन मैं जिस रास्ते पर थी उसमें आपमें से कोई मेरी मदद नहीं कर सकता था. उम्मीद है कि आप सब इस बात से अच्छा महसूस कर रहे होंगे कि अब मैं जहां भी हूं, दर्द में नहीं हूं. (फोटो साभार: Yocheved Gourarie इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement