scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला के शॉर्ट्स को छोटा बताकर पार्क से किया 5 साल के लिए बैन, सुनाई आपबीती

Women shorts too short
  • 1/7

अमेरिका के कोलोराडो शहर में रहने वाली एक महिला को अपने शॉर्ट्स के चलते मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा. दरअसल बेली ब्रीडलव नाम की ये महिला एक थीम पार्क में बैठी थी जहां कुछ सिक्योरिटी अफसरों ने उनके शॉर्ट्स को काफी छोटा बताया और उन्हें नए शॉर्ट्स खरीदने की सलाह तक दे डाली. 
 

Women shorts too short
  • 2/7

उन्होंने इस बारे में फेसबुक पर पोस्ट किया है और ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा कि कुछ दिनों पहले हम ओकलेहोमा सिटी गए थे. हमें लगा था कि कोरोना काल के चलते हम कई दिनों बाद बाहर निकले हैं और हम इस लोकेशन पर जाकर कोविड गाइडलाइन्स फॉलो करते हुए मस्ती करेंगे लेकिन ये हमारे लिए बेहद बुरा अनुभव साबित हुआ. 

Women shorts too short
  • 3/7

बेली ने आगे लिखा कि मैं ओकलेहामा शहर के फ्रंटियर थीम पार्क में करीब शाम पांच बजे आई थी. यहां आने के लिए मैंने टिकेट्स और पार्किंग के काफी ज्यादा पैसे दिए. हम शाम पांच बजे पहुंचे और हमारा ठीक ढंग से स्वागत किया गया था. लेकिन शाम 7 बजे हमारे साथ दुर्व्यवहार हुआ.

Advertisement
Women shorts too short
  • 4/7

उन्होंने आगे लिखा कि अचानक शाम 7 बजे एक सिक्योरिटी गार्ड मेरी बेटी पर चिल्लाने लगा क्योंकि वो वहां उछल-कूद करते हुए खेल रही थी. इसके बाद ये शख्स मेरे पास आया और उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे कहने लगा कि मेरे शॉर्ट्स बहुत छोटे हैं. मैं उस शख्स की बात इग्नोर कर अपने बॉयफ्रेंड के पास जाने लगी.

Women shorts too short
  • 5/7

बेली ने लिखा कि मुझे ऑटिस्म की समस्या है इसलिए मैं उन लोगों से ठीक से बात नहीं कर पा रही थी. इसके बाद वो महिला अफसर मुझ पर चिल्लाने लगी और बैकअप के लिए लोगों को बुलाने लगी. इसके बाद वहां पार्क का मैनेजर पहुंच गया. उसने मुझे नए शॉर्ट्स खरीदने की सलाह दी जिसे मैंने मना कर दिया.

women shorts too short
  • 6/7

बेली ने कहा कि मुझे पार्क में गैर-कानूनी ढंग से घुसने के लिए धमकी देने लगे तो मैंने नए शॉर्ट्स खरीदने के लिए हामी भर ली थी क्योंकि मैं अपनी फैमिली की छुट्टियां खराब नहीं करना चाहती थी. इसके बाद मुझे धक्का दिया गया और पार्क के एंट्रेस तक ले जाया गया, फिर मेरी आईडी मांगी गई. मेरी बेटी ये सब देखकर रोने लगी. उसे लगा कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

women shorts too short
  • 7/7

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ये साल 2021 है और कोई मिडिल स्कूल नहीं है कि मुझे इस तरह बॉडी शेम किया जाए. मैं इस मामले में पुलिस के पास जाऊंगी. इतना सब कुछ होने के बाद भी मुझ पर इस पार्क ने पांच साल का बैन लगाया है. हमारे साथ जैसा सलूक हुआ है, उसके लिए मैं कोर्ट जाऊंगी और रिफंड वापस लेने की कोशिश करूंगी. (सभी फोटो क्रेडिट: Bailey Breedlove फेसबुक)

Advertisement
Advertisement