scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मां को 100 बार चाकुओं से गोद डाला, पुलिस से पूछती रही- वो वापस आएगी?

जेसिका केमिलेरी
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया में 57 साल की महिला की जघन्य हत्या के बाद उनकी 27 साल की बेटी जेसिका को अरेस्ट किया गया था और इस जघन्य अपराध की सुनवाई जारी है. जेसिका ने अपनी मां को 100 से अधिक बार चाकुओं से गोद दिया था. सिडनी में रहने वाली जेसिका ने कोर्ट के सामने कहा कि मैं उस पर बस हमला किए जा रही थी और लगातार चाकू मारे जा रही थी. (फोटो साभार: रीटा केमिलेरी इंस्टाग्राम) 

जेसिका की मां रीटा केमिलेरी
  • 2/8

इस मामले में सरकारी अभियोजक टोनी मैक्कार्थी ने कहा कि जेसिका की मां रीटा का सिर को धड़ से अलग उनके घर के नजदीक फुटपाथ पर पड़ा था. वहीं इस महिला के शरीर का बाकी हिस्सा किचन के फ्लोर पर पड़ा हुआ था. (फोटो सोर्स: रीटा केमिलेरी इंस्टाग्राम)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/8

टोनी ने कहा कि जेसिका ने इसके बाद ट्रिपल जीरो पर फोन घुमाया और उसने फोन पर कहा कि उसने अपनी मां को नहीं मारा है बल्कि वो सेल्फ डिफेंस में ऐसा कर रही थी. जेसिका ने कहा कि उसकी मां ने उसके बालों को पकड़ने के बाद उसे पहले चाकू मारने की कोशिश की थी.
 

Advertisement
जेसिका केमिलेरी
  • 4/8

टोनी के मुताबिक, पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो जेसिका उस समय अपने घर के बाहर सड़क पर मौजूद थी. उसका मुंह और शरीर खून से सना हुआ था और वो पानी की बोतल हाथ में लिए हुए थी. उसने पुलिस को देखते ही कहा कि उसी ने अपनी मां को मारा है और फुटपाथ पर पड़े अपने मां के सिर की तरफ उंगलियों से इशारा किया. जेसिका लगातार पुलिस से ये भी पूछ रही थी कि क्या किसी का सिर काटने के बाद उसे वापस जिंदा किया जा सकता है? (फोटो सोर्स: रीटा केमिलेरी इंस्टाग्राम) 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/8

टोनी ने ये भी बताया कि जेसिका हॉरर फिल्मों की बहुत बड़ी फैन थी और इनमें से कई फिल्मों में लोगों को हिंसक तरीके से मारा जाता है और उनके शरीर के टुकड़े कर दिए जाते हैं. ये भी सामने आया कि जेसिका इससे पहले भी कई बार अपने परिवार के सदस्यों के साथ हिंसक हो चुकी है और उन्हें धमकियां दे चुकी है. जेसिका के इस बर्ताव को लेकर अक्सर उसकी मां ही उसकी साइड लेती थी और उसे बचाने की कोशिश करती थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 6/8

जेसिका को एडीएचडी नाम का एक डिसऑर्डर भी था. इस डिसऑर्डर में लोगों को एक ही चीज पर फोकस करने में काफी समय लगता है. इसके अलावा वो पैरानोएया, रेज़ डिसऑर्डर, बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी कई मानसिक समस्याओं से जूझ रही थी. 

रीटा केमिलेरी
  • 7/8

रीटा की दूसरी बेटी की एक दोस्त के मुताबिक, रीटा अपनी बेटी जेसिका की मदद करना चाहती थी और एक बार उन्होंने अपनी बेटी के शरीर से शैतान को भगाने के लिए 2500 डॉलर्स भी दिए थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वही टोनी ने कहा कि इस घटना से एक दिन पहले रीटा अपनी बेटी जेसिका को पुलिस स्टेशन लेकर गई थी क्योंकि वो बार-बार अजनबी लोगों के घर की डोरबेल बजाकर उन्हें गालियां दे रही थी और उन्हें धमका रही थी. इसके बाद रीटा और जेसिका के बीच चीजें काफी तनावपूर्ण हो गई थीं.  फोटो सोर्स: (रीटा केमिलेरी इंस्टाग्राम)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 8/8

सरकारी वकील के अलावा जेसिका के वकील भी मानते हैं कि ये जघन्य अपराध जेसिका ने ही किया है. हालांकि इस मामले में ये जांच की जा रही है कि क्या बिगड़ती मानसिक हालत की वजह से उसने इस अपराध को अंजाम दिया या फिर उस समय उसकी मेंटल हेल्थ ठीक थी.

Advertisement
Advertisement