scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक-दो नहीं, 10 बार कोरोना नेगेटिव आई महिला, फिर भी हो गई Covid-19 से मौत

covid test negative death
  • 1/8

कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद भी इस महामारी से जुड़े कुछ जटिल केसेस सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक केस ब्रिटेन से सामने आया है. दरअसल 55 साल की एक महिला लगातार कोरोना टेस्ट करा रही थीं और वे 10 बार कोरोना नेगेटिव आ चुकी थीं लेकिन इसके बावजूद उनकी कोविड से मौत हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

covid test negative death
  • 2/8

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, 55 साल की डेब्रा शॉ हर्निया के ऑपरेशन के लिए रॉयल स्टॉक यूनिवर्सिटी अस्पताल में मौजूद थीं. वे इस ऑपरेशन के बाद स्वस्थ तरीके से रिकवर हो रही थीं लेकिन अचानक उन्हें सांस लेन में दिक्कत होने लगी थीं और वे कोमा में चली गई थीं और ये महिला अपनी सर्जरी के दो हफ्तों बाद चल बसी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

covid test negative death
  • 3/8

डेब्रा को कोविड फ्री वॉर्ड में रखा गया था और अस्पताल वालों ने उनके परिवार वालों को भी आखिरी अलविदा के लिए बुलाया था. हालांकि मौत की जांच में सामने आया कि डेब्रा की मौत कोविड के चलते ही हुई थी. ये सुनकर इस महिला के परिवार वालों के होश उड़ गए. वे जानना चाहते थे कि अगर डेब्रा को कोविड था तो उन्हें कोविड फ्री वॉर्ड में क्यों रखा गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
covid test negative death
  • 4/8

इस महिला के बेटे क्रिस ने बताया कि मेरी मां को जब सांस में समस्या होनी शुरू हुई तब उनके रोज कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे थे और उनके नतीजे रोज नेगेटिव आ रहे थे. मेरी मां के फेफड़ों का भी सैंपल लिया गया था और इसमें कोरोना वायरस होने का कोई प्रमाण भी नहीं था. ऐसे में जब हम सबने मॉम का डेथ सर्टिफिकेट देखा तो हम हैरान रह गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

covid test negative death
  • 5/8

क्रिस ने आगे कहा कि इस डेथ सर्टिफिकेट में लिखा था कि उनकी मौत कोविड से हुई है. हमें इस मामले में लगातार कहा गया कि उन्हें कोरोना नहीं है बल्कि उन्हें निमोनिया है. (डेब्रा शॉ/बीपीएम)
 

covid test negative death
  • 6/8

उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की भी चिंता है कि हमें बिना किसी पीपीई किट या सुरक्षा साधनों के मेरी मां से मिलने दिया गया था जिसके चलते अब मेरे परिवार के बाकी लोगों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है और हम इस मामले में अस्पताल के खिलाफ एक्शन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)

covid test negative death
  • 7/8

गौरतलब है कि आईई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक 80 साल की महिला को कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण थे लेकिन वे बार बार कोरोना नेगेटिव आ रही थीं. डॉक्टर्स ने इस महिला का चार बार कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन वे हर बार नेगेटिव आई थीं.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) 

covid test negative death
  • 8/8

इसके अलावा आईई की रिपोर्ट में सामने आया था कि दिल्ली में 26 साल के जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर अभिषेक भयाना जो मौलाना इंस्टीट्यूट फॉर डेंटल साइंस में काम कर रहे थे, उन्हें भी कोरोना के लक्षण मसलन सांस लेने में तकलीफ और चेस्ट में दर्द सामने आए थे लेकिन उनका कोरोना टेस्ट भी दोनों बार नेगेटिव आया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
Advertisement