scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फोन पर बात करते-करते हो गई डिलीवरी, महज 27 सेकेंड्स में पैदा हुआ 'रॉकेट बेबी'

woman rapid labour
  • 1/6

ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला ने महज 27 सेकेंड्स में अपने बच्चे को जन्म देकर रिकॉर्ड बनाया है.  29 साल की सोफी बग 38 महीने प्रेग्नेंट थीं. वे रात को वॉशरूम गई थीं लेकिन अगले ही मिनट वे एक बच्चे को जन्म दे चुकी थीं. सोफी ने बताया कि वे उस समय अपनी दोस्त से मैसेज पर बात कर रही थीं.

woman rapid labour
  • 2/6


सोफी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे किसी तरह का कोई दर्द नहीं था और मेरे शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. मुझे तो ये एहसास भी नहीं हुआ था कि मेरी डिलीवरी हो सकती है. मैंने वॉशरूम जाने से पहले अपनी दोस्त को मैसेज किया था कि मैं अच्छा फील नहीं कर रही हूं और फिर मैंने अपना फोन रख दिया था. 

woman rapid labour
  • 3/6

सोफी के पार्टनर क्रिस भी हैरान परेशान हो गए थे क्योंकि उन्होंने देखा था कि उनकी पत्नी बेहद संभलकर वॉशरूम से आ रही हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, सोफी ने महज एक बार पुश किया था और उनकी बेटी का सिर निकल आया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफी और उनका बच्चा दोनों ठीक हैं. 

Advertisement
woman rapid labour
  • 4/6

उन्होंने आगे कहा कि मुझे एहसास हुआ था कि मेरे पेट में हल्का दर्द हो रहा है तो मैंने पुश किया. इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरी बेटी का सिर निकला हुआ है. मैं ये देखकर चिल्लाई और मैंने अपने पार्टनर को आवाज लगाई. इसके बाद मैं धीरे-धीरे चलते हुए कमरे तक जाने की कोशिश करने लगी. 

woman rapid labour
  • 5/6

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सोफी ने बेहद कम समय में बच्चे को जन्म दिया हो. इससे पहले साल 2013 में जब उनकी पहली बार डिलीवरी हुई थी तब भी उन्होंने सिर्फ 12 मिनटों के अंदर अपने बच्चे को जन्म दे दिया था. सोफी ने कहा कि चूंकि मेरी इससे पहले काफी फास्ट डिलीवरी हो चुकी थी इसलिए मैं इस बार घबराई नहीं थी. 

woman rapid labour
  • 6/6

बता दें कि महिलाओं में बेहद फास्ट डिलीवरी की इस प्रक्रिया को प्रेसीपिटेट लेबर कहा जाता है. इसके अनुसार, महिलाओं को इस प्रक्रिया के चलते तीन घंटे के अंदर ही बच्चा हो जाता है. हालांकि इसका कारण साफ नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर वाली महिलाओं के प्रेसीपिटेट लेबर होने की संभावना ज्यादा होती है. (सभी फोटो क्रेडिट: Sophie Bugg Official)

Advertisement
Advertisement